23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीटू शर्मा समेत 27 अपराधियों पर पुलिस की नजर

टीटू शर्मा समेत 27 अपराधियों पर पुलिस की नजरएसएसपी की अनुशंसा पर उपायुक्त ने दी निगरानी की कार्रवाई को मंजूरीवरीय संवाददाता: जमशेदपुरसीसीए के तहत 38 अपराधियों पर रोजाना हाजिरी की कार्रवाई के बाद जिला पुलिस-प्रशासन ने 27 अपराधियों पर निगरानी की कार्रवाई शुरू की है. इनमें खासमहल परसुडीह का टीटू शर्मा भी शामिल है. एसएसपी […]

टीटू शर्मा समेत 27 अपराधियों पर पुलिस की नजरएसएसपी की अनुशंसा पर उपायुक्त ने दी निगरानी की कार्रवाई को मंजूरीवरीय संवाददाता: जमशेदपुरसीसीए के तहत 38 अपराधियों पर रोजाना हाजिरी की कार्रवाई के बाद जिला पुलिस-प्रशासन ने 27 अपराधियों पर निगरानी की कार्रवाई शुरू की है. इनमें खासमहल परसुडीह का टीटू शर्मा भी शामिल है. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने इसकी अनुशंसा की थी. डीसी से मंजूरी मिलने के बाद निगरानी शुरू की गयी है, उनके दैनिक गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है.जिन पर निगरानी रखी जा रही है नाम- पताटीटू शर्मा- खासमहल परसुडीहअविजीत जाना- बहारागोड़ा मधुआबेड़ाराजेन महतो उर्फ संतोष महतो- नरसिंहपुर गालूडीहसुधीर महतो- नूतनडीह बोड़ामविकास प्रसाद- चिरुगोड़ा बोड़ामगुरुचरण सिंह- बेलाजुड़ी मानगोसंतोष तिवारी- एनएच 33 बालीगुमाराजकुमार सिंह-एनएच 33 बालीगुमाप्रकाश हेंब्रम- रानीकुदर पोटकाकृष्णा कर्मकार- जनता स्कूल के पास गोविंदपुररवि मछुआ- ग्वाला बस्ती टेल्कोदलवीर सिंह उर्फ रवि- मनीफीट आजाद बस्तीराजा गुरदयाल सिंह- जेम्को अाजाद बस्तीराजू शर्मा उर्फ सोनू- भुइयांडीह लकड़ी टालगौतम जेना- गुरुद्वारा बस्ती बिष्टुपुरमुन्ना मुखी- मेडिकल बस्ती धातकीडीहकाजमेन उर्फ पुसु उर्फ ताज हुसैन- धातकीडीह रज्जाक क्वार्टरमो कलीमुद्दीन- धातकीडीह सुलेमान टालहोलिया मुखी- धातकीडीह हरिजन बस्तीअफरोज- बारीनगर नवी नगर टेल्कोकृष्णा हेंब्रम- मुसाबनी अजय कालिंदी- बर्मामाइंस अोड़िया बस्तीअकल खान- बर्मामाइंस विनोवा आश्रमसंतोष सिंह- बर्मामाइंस सिद्धु कान्हु बस्तीमोहन कच्छप- सारजमदा परसुडीहमोहन मुखी- टेल्को के 3 आउट हाउसबास्ता टुडू- लोवाडीह पोटका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें