28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिताओं ने युवाओं में भरा जोश

प्रतियोगिताओं ने युवाओं में भरा जोश (फोटो दूबेजी) -मेलविन जोंस की जयंती पर लायंस फ्राटेरनिटी ने आयोजित किया यूथ कार्यक्रम लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लायंस फ्राटेरनिटी अॉफ जमशेदपुर ने बुधवार को मेलविन जोंस की जयंती के अवसर पर यूथ कार्यक्रम आयोजित किया. बिष्टुपुर स्थित विश्वजीत मनिमेला मैदान में हुए कार्यक्रम में शहर के विभिन्न 15 […]

प्रतियोगिताओं ने युवाओं में भरा जोश (फोटो दूबेजी) -मेलविन जोंस की जयंती पर लायंस फ्राटेरनिटी ने आयोजित किया यूथ कार्यक्रम लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लायंस फ्राटेरनिटी अॉफ जमशेदपुर ने बुधवार को मेलविन जोंस की जयंती के अवसर पर यूथ कार्यक्रम आयोजित किया. बिष्टुपुर स्थित विश्वजीत मनिमेला मैदान में हुए कार्यक्रम में शहर के विभिन्न 15 निजी स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बैंड मार्च, स्लोगन, रस्सी खींच समेत अन्य प्रतियाेगिताएं हुईं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर राजीव रंजन मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेलविन जोंस लायंस परिवार के जन्मदाता हैं. उनकी जयंती समारोह को बच्चे व यूथ पर केंद्रित किया गया है. बच्चों में नैतिक शिक्षा का संचार व युवा जोश को जगाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. वहीं, विशिष्ट अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर नलिनी मुखर्जी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की संयोजक रीजन चेयरपर्सन विनीता साह ने इससे पहले गुलदस्ता देकर अतिथियों का स्वागत किया. अंत में प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर एके श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में आनंद कुमार चौधरी, क्लब प्रेसिडेंट मनोज कुमार, विम्मी रंजन, अजय कुमार, विवेक चौधरी, विजय सरीन, श्रीनिवास राव आदि उपस्थित रहे.इन स्कूलों ने लिया भाग : एलएफएस टेल्को, एमएनपीएस, डीएम कमानी हाइस्कूल, जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, एआइडब्ल्यूसी अकादमी अॉफ एक्सीलेंस, रामकृष्णा मिशन इंगलिश स्कूल, जुस्को स्कूल साउथ पार्क, प्रेम ज्योति प्रांगण, नरभेराम हंसराज स्कूल, सारदामणि गर्ल्स हाइस्कूल, केपीएस, विद्याभारती स्कूल गम्हरिया, एसडीएसएम सिदगोड़ा, ब्लू बेल्स हाइस्कूल मानगो, बारीडीह हाइस्कूल. प्रतियोगिताएं व विजयी प्रतिभागी स्कूलबैंड मार्च प्रथम : एआइडब्ल्यूसी अकादमी अॉफ एक्सीलेंसद्वितीय : प्रेम ज्योति प्रांगणस्पेशल प्राइज : जुस्को स्कूलस्लोगनप्रथम : जमशेदपुर पब्लिक स्कूल द्वितीय : रामकृष्ण मिशन स्कूलतृतीय : विद्या भारती स्कूल गम्हरियारस्सी खींचप्रथम : एलएफएस द्वितीय : एमएनपीएसटीअोडब्ल्यू स्पेशल प्राइज : सारदामणि गर्ल्स हाइस्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें