17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दपू में 356 पदों पर होगा डेलीगेट का चुनाव

दपू में 356 पदों पर होगा डेलीगेट का चुनाव रेलवे इंप्लाइज को-अॉपरेटिव अरबन बैंक का चुनाव तीन व चार फरवरी कोदिसंबर 15 में समाप्त हो गया है कार्यकालसीकेपी मंडल में 78 पदों के लिए होगा चुनावनामांकन : 27 जनवरी (समय सुबह 10 से पांच बजे तक)जांच पड़ताल : 28 जनवरी (10 से पांच बजे )नाम […]

दपू में 356 पदों पर होगा डेलीगेट का चुनाव रेलवे इंप्लाइज को-अॉपरेटिव अरबन बैंक का चुनाव तीन व चार फरवरी कोदिसंबर 15 में समाप्त हो गया है कार्यकालसीकेपी मंडल में 78 पदों के लिए होगा चुनावनामांकन : 27 जनवरी (समय सुबह 10 से पांच बजे तक)जांच पड़ताल : 28 जनवरी (10 से पांच बजे )नाम वापसी : 29 जनवरी (10 से पांच बजे )चुनाव (जनरल) : तीन फरवरी चुनाव (रनिंग स्टाफ) तीन व चार फरवरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे इंप्लाइज को-अॉपरेटिव अरबन बैंक का चुनाव तीन व चार फरवरी को होगा. इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. तीन फरवरी को रेलकर्मी(जनरल) अौर 3-4 फरवरी को रनिंग स्टॉफ नजदीक के बूथ पर वोट डाल सकेंगे. चुने गये लोगों का कार्यकाल पांच साल का होगा. पुरानी कमेटी का कार्यकाल 10 दिसंबर 15 को ही समाप्त हो गया था. 356 पदों पर डेलीगेट का चुनाव होगाइस बैंक के लिए दपू रेलवे में 356 पदों पर डेलीगेट का चुनाव होगा. चुने हुए डेलीगेट निदेशक का चुनाव करेंगे. चुनाव कराने की पहल एआइआरएफ ने की थीअॉल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के महासचिव कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा ने रेल प्रशासन से मिलकर चुनाव कराने का अनुरोध किया था. इस पर रेल प्रशासन अपनी सहमति दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें