18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने हर विषय में दिखायी प्रतिभा

छात्रों ने हर विषय में दिखायी प्रतिभा (फोटो : मनमोहन.)-गोविंद विद्यालय में वार्षिक विज्ञान, कला व हस्तशिल्प प्रदर्शनी आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरतामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में बुधवार को वार्षिक विज्ञान, कला व हस्तशिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गैस्ट्रो सर्जन डॉ अरूप कुमार बासु ने प्रदर्शनी का उद्घाटन व स्कूल की वार्षिक पत्रिका […]

छात्रों ने हर विषय में दिखायी प्रतिभा (फोटो : मनमोहन.)-गोविंद विद्यालय में वार्षिक विज्ञान, कला व हस्तशिल्प प्रदर्शनी आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरतामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में बुधवार को वार्षिक विज्ञान, कला व हस्तशिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गैस्ट्रो सर्जन डॉ अरूप कुमार बासु ने प्रदर्शनी का उद्घाटन व स्कूल की वार्षिक पत्रिका गोविंद प्रकाश का विमोचन किया. इस दौरान छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए डॉ बासु ने कहा कि अगर विज्ञान को काबू में कर लें, तो वह सिर चढ़ कर बोलता है. उन्होंने अस्पताल व स्कूल जानेवाले मार्ग को बंदी जैसे कार्यक्रमों से अलग रखने की अपील की. स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ ब्रह्मदत्त शर्मा ने भी विचार रखे. प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न विषयों के 301 मॉडल प्रस्तुत किये. इनमें से चयनित श्रेष्ठ मॉडल्स को पुरस्कृत किया गया. निर्णायक मंडली में विभिन्न स्कूलों से आमंत्रित शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे. संचालन शिक्षिका नौशाद रजिया व देबजानी बनर्जी तथा धन्यवाद ज्ञापन सोमैला खानम ने किया. कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ सुनीता सिन्हा, कृष्णा मोदक, मौली मजूमदार, प्रीति कुमारी आदि मौजूद थे.विभिन्न विषयों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त छात्रसीनियरफीजिक्स : फरमान मलिक, अरशद, अल्तमस, स्नेहा देवांगन, प्रतिभा महतो केमेस्ट्री : तनसीम कैसर, वारिशा इफ्तेखार बायोलॉजी : शाहीन, श्वेता, तसमिया मैथ : अलिना आलम, समरदीप कौर सोशल साइंस : सौरभ राज, शुभम शेखर, दीपक कुमार इंगलिश : मोहित, शाहाब, निकिता हिंदी : अमृता कुमारी, शिवांगी शेखर, ऋषि कुमारी कॉमर्स एकाउंट्स व इकोनॉमिक्स: श्रुति सिंह, नेहा कुमारी, नंदिनी गनघोर, आलिया तैयबा कॉमर्स बिजनेस स्टडीज : एन खानम, नाजिया खानम, हामिद रजा, मानू हेंब्रम कंप्यूटर साइंस : तनवीर, रागिब, फिरदौस स्पोर्ट्स : अभिजीत कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल मिश्र आर्ट एंड क्रॉफ्ट : श्वेता कवि, मोइना गोराई, कुसुम पॉलजूनियरसाइंस : साइमा फिरदौस, शहनाज बेगम इंगलिश : आदिबा फातमा, आदिबा शमीम, अल्ताफ, स्नेहा कुमारी मैथ : सोनिया, आफताब, अंशु हिंदी : पीयूष दूबे, हर्ष शर्मा, इरफान आफताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें