23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग:::: लक्ष्य प्राप्ति तक आगे बढ़ते रहो

हेडिंग:::: लक्ष्य प्राप्ति तक आगे बढ़ते रहोफ्लैग::: शहर के शिक्षण संस्थानों में मनी स्वामी विवेकानंद की जयंतीकॉमन इंट्रो:::: शहर व आसपास के क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर वक्ताओं व छात्रा-छात्राओं ने स्वामीजी के कथन- उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक आगे बढ़ते […]

हेडिंग:::: लक्ष्य प्राप्ति तक आगे बढ़ते रहोफ्लैग::: शहर के शिक्षण संस्थानों में मनी स्वामी विवेकानंद की जयंतीकॉमन इंट्रो:::: शहर व आसपास के क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर वक्ताओं व छात्रा-छात्राओं ने स्वामीजी के कथन- उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक आगे बढ़ते रहो को दोहराते हुए उनके आदर्शों व संदेशों को आत्मसात करने की आवश्यकता बतायी. साथ ही भारत को एक बार पुन: विश्व गुरु बनाने के स्वामीजी के संकल्प को पूरा करने के लिए लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर आगे बढ़ते रहने की शपथ ली. इन आयोजनों पर पेश है लाइफ @ जमशेदपुर की रिपोर्ट…एबीएम कॉलेज (फोटो : उमा.) : गोलमुरी स्थित एबीम कॉलेज में एनसीसी व एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम का कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ वीके सिंह, डॉ एके महापात्रा व एनसीसी अधिकारी कैप्टन बीबी भुइयां ने शुरुआत की. डॉ पीके आचार्या व अन्य ने भी विचार रखे. इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ एसएन मेहता, प्रो डीएन उपाध्याय, श्रीनिवास पांडेय, छात्र संघ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दूबे, शंकर राम, अपूर्वा कुमारी, विवेक कुमार झा, सीनियर अंडर ऑफिसर शांति कुमारी, श्रवण मौर्य, सार्जेंट अनुराधा कुमारी व राजकुमार रोशन आदि मौजूद थे. जेकेएस कॉलेज : मानगो स्थित जेकेएस कॉलेज में प्राचार्य डॉ एपी सिंह ने स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि जेकेएस इंटर कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉ एस कुमार एवं प्रो राजीव रंजन चौधरी, प्रो एके कार, छात्र ब्रजेश कुमार, समरेश खान, तारिक खान, निखत, रूबी, पूनम कुमारी ने भी विचार रखे. अवधेश पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. प्रो संजय सिन्हा, डॉ मोहित कुमार, प्रो महादेव दास, प्रो मंटू, जेपी सिंह, मुकेश, नीलम किशोर आदि मौजूद थे. यामिनी कांत बीएड कॉलेज : सालबनी स्थित यामिनी कांत बीएड कॉलेज में कॉलेज के चेयरमैन यामिनी कांत महतो, शिक्षिका पूनम कुमारी, ऋतु राज तिग्गा, आशा वर्मा व रेशमी कुमारी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही स्वामीजी के आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया. कॉलेज में पुस्तक मेले का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन अनु व शबाना तथा धन्यवाद ज्ञापन रजनी ने किया. उमा, जयदेव, नवनीता, विष्णु पद, रजनी आदि मौजूद थे. आरवीएस कॉलेज (फोटो : 12 आरवीएस-1, 2 व 3) : आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कॉलेज के रोट्रैक्ट क्लब की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन के स्वामी करुणामयनंद जी महाराज ने समारोह की शुरुआत की. समारोह में कॉलेज के निदेशक डॉ एमपी सिंह, डॉ सुधीर झा व डॉ कल्पना महतो ने भी विचार रखे. कॉलेज में स्वामीजी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी लगायी गयी. साथ ही एक फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया. समारोह में कॉलेज के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह आदि मौजूद रहे. प्रो एन रायचौधरी व प्रो संजीव श्रीवास्तव की देखरेख में कार्यक्रम हुए.एनटीटीएफ (फोटो : 12 एनटीटीएफ) : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा एजुकेशन सेंटर में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कॉलेज के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल केवी नायर ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने छात्र-छात्राओं के बीच स्वामीजी के अतुल्य दर्शन व उनकी प्रासंगिकता को प्रस्तुत किया. प्रशासनिक पदाधिकारी वरुण कुमार ने विश्व धर्म संसद में स्वामजी के उद्गार को प्रस्तुत करते हुए उसे आत्मसात करने पर बल दिया. छात्र सूरज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. शिव कुमार, अपूर्व रंजन, मंजुला, प्रीति जॉन, प्रीति, नारायण तिवारी, सौरव शंकर, राजीव रंजन, दीपक सरकार, मनीष कुमार, एन शिव प्रसाद, सौरभ कुमार, रमेश राय व प्रिया आदि मौजूद रहे. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज (फोटो : मनमोहन.) : मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में दोनों एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्र, प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, डॉ अंतरा कुमारी, संस्कृति विभागाध्यक्ष डॉ प्रसून दत्त सिंह व उर्दू विभागाध्यक्ष मो जावेद अख्तर अंसारी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. अरुणा मिश्र ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को आत्मसात करने की सलाह दी. कार्यक्रम में हेमंत पाठक, रंजन मजूमदार, अमन श्रीवास्तव, रेशमा परवीन, सागर राय, आंचल, शगुफ्ता परवीन, सीमा हेंब्रम व दिलशाद ने भी विचार रखे. समारोह के पश्चात दोनों एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सप्ताहव्यापी विशेष शिवर का भी विधिवत समापन हुआ.द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन (फोटो : उमा.) : साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में एनएसएस इकाई व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल समेत उपस्थित शिक्षक-शिक्षिका व छात्राओं ने समारोह की शुरुआत. ततपश्चात डॉ शुक्ल, तीनों एनएसएस प्रोग्राम ऑफिस डॉ सबिता मिश्र, डॉ अर्चना सिन्हा, प्रो भारती कुमारी तथा डॉ मुकुल खंडेलवाल व अन्य ने विचार रखे. कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता में कई छात्राओं ने भाग लिया. निर्णायक मंडली में डॉ रागनी भूषण, प्रो रानी कुजूर, डॉ वीणा प्रियदर्शी, प्रो पीपी सागर व डॉ सरिता तिवारी शामिल थीं. डॉ नलिनी महंती, संगीता बिरुआ, अनामिका कुमारी, डॉ बीडी सिन्हा, राकेश पांडेय आदि मौजूद रहे. विजेता प्रतिभागी – भाषण : सबिता, अनामिका, स्वर्ण लता, रमणी महतो / कविता : खुशबू, जया कुमारीजमशेदपुर वीमेंस कॉलेज : बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसायटी के सचिव स्वामी अमृतरूपानंद जी ने समारोह की शुरुआत की. प्रभारी प्राचार्या डॉ सुजाता सिन्हा, डॉ मनोज महापात्रा व अन्य ने विचार रखे. कॉलेज के बीएड, एमएड, बांग्ला, संगीत व ओड़िया विभाग की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये. स्वामी अमृतरूपा नंदजी ने प्रतिभागी छात्रा प्रीति, बेबी, कल्याणी, रोहिणी, मोना, अल्पना व अन्य को बीच प्रमाण पत्र वितरित किये. एमएड विभागाध्यक्ष डॉ जूही समर्पिता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. समारोह में डॉ त्रिपुरा झा, डॉ सनातन दीप, डॉ सुतापा विश्वास, डॉ संजय भुइया, मनोज कुमार, सुधा दीप समेत विभिन्न विभागों के शिक्षक-शिक्षिका व छात्राएं उपस्थित थीं.—————————————–राजकीयकृत आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय (फोटो : 12 एटीपी-1 व 2) : सीतारामडेरा स्थित राजकीयकृत आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के उप समाहर्ता संजय कुमार पांडेय ने कार्यक्रम की शुरुआत की. प्राधानाचार्य छोटन लोहरा, छात्रा प्रियंका कुमारी, अंजलि मिश्र ने भी अपने विचार रखे. इस अ‌वसर पर शिक्षक चंद्रमणि मोदी, भूपेंद्र मिश्र, दीप्तिश कुमार कुईला, उदित नारायण, मंजुला राय आदि मौजूद थे.तामड़िया बस्ती मध्य विद्यालय (फोटो : 12 टीबीएमएस) : बिरसानगर स्थित तामड़िया बस्ती मध्य विद्यालय में के छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकाल कर लोगों को स्वामीजी के बताये मार्ग पर चलने का संदेश दिया. संचालन शिक्षक पंकज कुमार ने किया. विद्यालय बाल संसद के प्रधानमंत्री छात्र अविनाश ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया.आरएमएस स्कूल (फोटो : 12 रोटरी) : रोटरी फेमिना की ओर से सोनारी स्थित आरएमएस स्कूल में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि नंदिता सिन्हा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही युवाओं को अनुशासित होने की आवश्यकता बतायी. रोटरी फेमिना की की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गीता दुबे, शशि गाडीया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें