पुग्गे का फेरा डालने को हैं बेकरार नाम : रोशन गौर व लवलीना गौर, सोनारी लोहड़ी पर मायके से आये रेवड़ी, बादाम, बेसन के लड्डू, चॉकलेट्स व मिठाई आदि अपने पति को दिखाती लवलीना का उत्साह देखते ही बनता है. रोशन गौर इस त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं. शॉपिंग व आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रोशन बताते हैं कि उनकी शादी 7 दिसंबर 2015 को हुई. शादी के बाद यह हमारी पहली लोहड़ी है. इसलिए, इसे भव्य रूप देने की कोशिश चल रही है. हमने अपने फ्लैट के आगे पुग्गा जलाने का इंतजाम किया है. पुग्गा जलाने के बाद आसपास और रिश्तेदारों के साथ खानपान की भी व्यवस्था है. नवविवाहित पुग्गा के फेरे डालेंगे. तिल व बादाम आदि को लोहड़ी में डालेंगे. लवलीना बताती हैं कि त्योहार को लेकर कपड़े और अन्य सामग्री की खरीदारी हो गयी है. अब इंतजार है कि जल्दी लोहड़ी के फेरे पड़ें. ——————————-मायके व ससुराल से आ रहे उपहार नाम : दलबीर सिंह व अनुपाल विरक, टेल्कोदलबीर सिंह व अनुपाल विरक की शादी 30 अक्तूबर 2015 को हुई. उनकी यह पहली लोहड़ी होगी. इसलिए, उनके भीतर उत्साह है. लोहड़ी के लिए दलबीर ने अनुपाल को गिफ्ट दिया है. रिश्तेदार भी दोनों के लिए गिफ्ट लाएंगे. वे बताते हैं कि हम अपने घर के आगे ही लोहड़ी का पुग्गा जलाएंगे. इसके लिए मामा, फुआ, ताया सहित तमाम परिजनों व पड़ोसियों को आमंत्रण दिया है. पुग्गा जलाकर उसके फेरे लेंगे और बाद में सभी मिलकर खाना खाएंगे. पहली लोहड़ी के कारण अनुपाल के मयके से ढेर सारी मिठाइयां आयी हैं. नये कपड़े भी आये हैं.
Advertisement
पुग्गे का फेरा डालने को हैं बेकरार
पुग्गे का फेरा डालने को हैं बेकरार नाम : रोशन गौर व लवलीना गौर, सोनारी लोहड़ी पर मायके से आये रेवड़ी, बादाम, बेसन के लड्डू, चॉकलेट्स व मिठाई आदि अपने पति को दिखाती लवलीना का उत्साह देखते ही बनता है. रोशन गौर इस त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं. शॉपिंग व आयोजन की तैयारियां पूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement