रुद्रचंडी यज्ञ में गूंजे महामृत्युंजय एवं दुर्गा मंत्र(फोटो आयी होगी)फ्लैग:::: सोनारी राममंदिर मैदान में यज्ञ का छठा दिनक्रॉसर::: श्रद्धालुओं ने सुनी कृष्णजन्म से कंस वध तक की कथालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी स्थित राम मंदिर मैदान में चल रहे रुद्रचंडी महायज्ञ के छठे दिन सोमवार को जहां पूर्वाह्न सत्र में दैनंदिन पूजा-हवन आदि संपन्न हुए, वहीं संध्या काल में प्रवचन के दौरान आचार्य ब्रजकिशोर शास्त्री ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से लेकर कंस वध तक की कथा सुनायी. प्रातः दैनंदिन पूजा अर्चना हुई, जिसके तहत मंडप में आवाहित सभी देवी-देवताओं के साथ ही मुख्य पीठ पर स्थापित भगवान शिव एवं माता चंडिका की विधिवत पूजा हुई. अपराह्न 3ः00 बजे से हवन आरंभ हुआ, जिसमें पुरोहितों ने महामृत्युंजय मंत्र एवं दुर्गा मंत्र के जाप के साथ हवन किया. संध्या काल में आचार्य ब्रजकिशोर शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा पर प्रवचन आरंभ किया, जिसमें उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का अत्यंत सरस वर्णन किया. इसके बाद उन्होंने श्री कृष्ण के द्वारिका आगमन एवं कंस वध तक की कथा सुनायी. यज्ञानुष्ठान में संजय उपाध्याय, अवधेश राम चौबे, सुबोध पांडेय, गंगासागर तिवारी, अवधेश उपाध्याय आदि पुरोहितों के साथ ही वीपी सिंह, केके सिंह, राकेश शर्मा आदि का सहयोग रहा.
Advertisement
रुद्रचंडी यज्ञ में गूंजे महामृत्युंजय एवं दुर्गा मंत्र
रुद्रचंडी यज्ञ में गूंजे महामृत्युंजय एवं दुर्गा मंत्र(फोटो आयी होगी)फ्लैग:::: सोनारी राममंदिर मैदान में यज्ञ का छठा दिनक्रॉसर::: श्रद्धालुओं ने सुनी कृष्णजन्म से कंस वध तक की कथालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी स्थित राम मंदिर मैदान में चल रहे रुद्रचंडी महायज्ञ के छठे दिन सोमवार को जहां पूर्वाह्न सत्र में दैनंदिन पूजा-हवन आदि संपन्न हुए, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement