19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों को बीएलओ कार्य से हटायें

शिक्षकों को बीएलअो कार्य से हटायें- सचिव ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने पर 15 जनवरी तक मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने उपायुक्त को पत्र लिख कर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने के लिए की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट 15 जनवरी तक भेजने […]

शिक्षकों को बीएलअो कार्य से हटायें- सचिव ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने पर 15 जनवरी तक मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने उपायुक्त को पत्र लिख कर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने के लिए की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट 15 जनवरी तक भेजने को कहा है. पत्र में सचिव ने कहा है कि मुख्य सचिव ने 7 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर समीक्षा अौर कार्रवाई का निर्देश दिया था. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया था कि निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमोदित सूची से अन्य श्रेणी के सुयोग्य व प्रशिक्षित कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर शिक्षकों को बीएलअो कार्य से मुक्त किया जाये अौर कार्रवाई की रिपोर्ट 15 जनवरी तक उपलब्ध करायें. कुछ जिलों ने शिक्षकों को बीएलअो कार्य से मुक्त करने के आदेश निर्गत किया है, लेकिन क्षेत्र स्तर पर पदाधिकारियों ने इसका अनुपालन नहीं किया है. सचिव ने मुख्य सचिव के आदेश का अनुपालन कर 15 जनवरी तक अनुपालन रिपोर्ट भेजने का निर्देश है.———————वोटर लिस्ट : 13346 का नाम कटा, 2329 का जुड़ा – जिले में वोटरों की संख्या हुई 16,49,619वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएक जनवरी को अहर्ता तिथि मान कर चलाये गये विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. अंतिम प्रकाशन के बाद जिले में वोटरों की संख्या 16,49,619 हो गयी है. मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में 13346 लोगों का नाम कटा अौर 2329 लोगों ने नाम जुड़ा. किस विधान सभा में कितने वोटरविधान सभा- वोटरों की कुल संख्या- नाम कटा- नाम जुड़ाबहरागोड़ा- 215015- 1944- 1331घाटशिला- 235240- 1733- 948पोटका- 274651-2092- 1008जुगसलाई- 308892- 2536-527जमशेदपुर पूर्वी- 283424- 2713- -1121जमशेदपुर पश्चिम- 332397-2828- – 364कुल- 1649619- 13346-2329

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें