छह बच्चों को पढ़ाते हैं छह टीचर – जिले के उत्क्रमित हाइ स्कूल, झांटीझरना का हाल – 2009-10 में स्थापना हुआ था उक्त स्कूल का संवाददाता, जमशेदपुर राज्य में सरकारी शिक्षा व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. कई स्कूलों में 100 बच्चों पर एक शिक्षक हैं. शिक्षक बहाली के बाद भी छात्र व शिक्षक का अनुपात आइटीइ के अनुसार नहीं हो पाया है. एेसी परिस्थितियों के बीच जिले में एक ऐसा स्कूल है, जहां छह बच्चों पर छह शिक्षक हैं. इस स्कूल का नाम उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांटीझरना है. विद्यालय की स्थापना 2009-10 में किया गया, लेकिन आस-पास के लोगों में शिक्षा के प्रति जागरुकता की कमी से बच्चों का दाखिला नहीं करवा रहे हैं. अब तक छह बच्चों ने एडमिशन लिया है. सभी बच्चे स्कूल पहुंचे, इसके लिए चलेगा अभियान झांटीझरना उत्क्रमित विद्यालय में बच्चों के बराबर शिक्षक क्यों हैं, इस सवाल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण स्कूल में एडमिशन नहीं हो रहा था. शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चे पढ़ने के लिए नहीं आते थे. अब शिक्षक बढ़ाये गये हैं, ऐसे में इसका असर एडमिशन पर पड़ेगा. नये सत्र में एडमिशन हो, इसके लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसके लिए बीइइअो को अपने स्तर पर प्रयास करने का आदेश दिया गया है.
Advertisement
छह बच्चों को पढ़ाते हैं छह टीचर
छह बच्चों को पढ़ाते हैं छह टीचर – जिले के उत्क्रमित हाइ स्कूल, झांटीझरना का हाल – 2009-10 में स्थापना हुआ था उक्त स्कूल का संवाददाता, जमशेदपुर राज्य में सरकारी शिक्षा व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. कई स्कूलों में 100 बच्चों पर एक शिक्षक हैं. शिक्षक बहाली के बाद भी छात्र व शिक्षक का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement