19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दपू : जनवरी में 24 ट्रेनें रहेगी रद्द

दपू : जनवरी में 24 ट्रेनें रहेगी रद्द- राजधानी, टाटा-दानापुर, टाटा-जम्मूतवी, उत्कल एक्स, साउथ बिहार विभिन्न तारीख को कैंसिल रहेगी प्रतिनिधि,चक्रधरपुर कोहरा व धुंध के कारण दक्षिण-पूर्व रेलवे ने जनवरी में 24 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहने की घोषणा की है. सीपीटीएम ने चक्रधरपुर समेत जोन के अन्य मंडलों को इस बाबत पत्र भेजकर […]

दपू : जनवरी में 24 ट्रेनें रहेगी रद्द- राजधानी, टाटा-दानापुर, टाटा-जम्मूतवी, उत्कल एक्स, साउथ बिहार विभिन्न तारीख को कैंसिल रहेगी प्रतिनिधि,चक्रधरपुर कोहरा व धुंध के कारण दक्षिण-पूर्व रेलवे ने जनवरी में 24 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहने की घोषणा की है. सीपीटीएम ने चक्रधरपुर समेत जोन के अन्य मंडलों को इस बाबत पत्र भेजकर सूचित किया है. इसमें कहा गया है कि कोहरा व धुंध के कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर न पड़े, इसे लेकर उक्त कदाम उठाये गये हैं. जनवरी में ये ट्रेनें रद्द रहेगीट्रेन संख्या ट्रेन तारीख 12101 एलटीटी-हावड़ा एक्स- 9,16,23,3012102 हावड़ा-एलटीटी एक्स- 11,18,2512815 पुरी-नयी दिल्ली नंदन कानन एक्स- 11,18,2512816 नयी दिल्ली-पुरी नंदन कानन एक्स- 13,20,2713287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार-11,15,18,22,25,2913288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार- 9,13,16,20,23,27, 3015027 हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्स- 11,15,18,22,25,2915028 गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्स- 10,14,17,21,24,28,3118101 टाटा-जम्मूतवी एक्स- 11,14,18,2125,28 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्स-14,17,21,24,28,3118109 राउरकेला-मुरी-जम्मूतवी एक्स- 11,14,18,21,25,2818110 मुरी-राउरकेला-जम्मूतवी एक्स 16,19,23,26,3018181 टाटा-छपरा एक्स-8,12,15,19,22,26,2918182 छपरा-टाटा एक्स-11,15,18,22,25,2918183 टाटा-दानापुर सुपर- 13,20,2718184 दानापुर-टाटा सुपर-14,21,2818477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्स-8,12,15,19,22,26,2918478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्स- 11,15,18,22,25,2918621 पटना-हटिया एक्स-13,20,2718622 हटिया-पटना एक्स- 12,19,2618623 राजेंद्रनगर-हटिया एक्स-14,21,2818624 हटिया-राजेंद्रनगर एक्स- 13,20,2722823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्स-12,19,2622824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्स-13,20,27

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें