13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज विरोधी कार्य करने वालों को तलब करेगी ग्रामसभा

समाज विरोधी कार्य करने वालों को तलब करेगी ग्रामसभा-ग्रामप्रधान सह अध्यक्ष सलखू माझी ने आज बुलायी बैठक-समाज विरोधी कार्य करने वालों से की जायेगी पूछताछ संवाददाता, जमशेदपुर करनडीह ग्रामसभा समाज विरोधी कार्य करने वाले लोगों को तलब करेगी. इसे लेकर रविवार को करनडीह-सारजोमटोला माझी अखड़ा में ग्रामसभा का आयोजन किया गया है. इसमें चिह्नित किये […]

समाज विरोधी कार्य करने वालों को तलब करेगी ग्रामसभा-ग्रामप्रधान सह अध्यक्ष सलखू माझी ने आज बुलायी बैठक-समाज विरोधी कार्य करने वालों से की जायेगी पूछताछ संवाददाता, जमशेदपुर करनडीह ग्रामसभा समाज विरोधी कार्य करने वाले लोगों को तलब करेगी. इसे लेकर रविवार को करनडीह-सारजोमटोला माझी अखड़ा में ग्रामसभा का आयोजन किया गया है. इसमें चिह्नित किये गये लोगों को बुलाया जायेगा. उनसे समाज विरोधी कार्य करने के कारणों के बारे पूछताछ की जायेगी. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कड़ा निर्णय भी लिया जा सकता है. ईश्वर सोरेने सचिव नहीं ग्रामप्रधान सह अध्यक्ष सलखू माझी ने बताया कि ईश्वर सोरेन अपने आपको करनडीह ग्राम सभा का सचिव बताते हैं. लेकिन दो महीने पहले उन्हें समाज विरोधी कार्य करने की वजह से निष्काषित कर दिया गया है. ईश्वर सोरेन ने संताल समाज की पारंपरिक व्यवस्था- माझी परगना महाल को महिला विरोधी बताया था. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा ग्रामीणों की सभा है. गांव वाले यहां जनहित में फैसले लेते हैं. इसमें व्यक्तिवादी निर्णय की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामसभा ने महिला को डायन-पिशाच नहीं कहा है. सलखू माझी ने कहा कि सालखन मुर्मू ने समाज के निर्णय को छोड़कर माझी, परगना को मनोनीत कर बनाने की गलत परंपरा शुरू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें