गम्हरिया. गम्हरिया के प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पांच दिवसीय साइकिल मेला बैंक बंदी की वजह से प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को बैंकों में हड़ताल होने की वजह से बैंक के अधिकारी मेला में उपस्थित नहीं हुए. इसकी वजह से बच्चे साइकिल क्रय करने में असमर्थ रहे, जबकि कुछ बच्चों ने निजी स्तर पर साइकिल की खरीदारी की.
बैंक में भेज दी गयी है राशि : प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौरी शंकर साहू ने बताया कि छात्रों को साइकिल क्रय करने के लिए सरकार द्वारा बच्चों के खाते में तीन हजार रुपये प्रति छात्र भेज दिये गये हैं. साइकिल विक्रेताओं को मेले में ही तत्काल राशि का भुगतान हो जाये. इसके लिए बैंक के प्रतिनिधियों को भी मेले में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
मेला को कुछ दिन बढ़ाने की मांग : मेला में स्टॉल लगाये साइकिल दुकानदारों ने मेला को कुछ दिन और बढ़ाने की मांग की है. विभाग द्वारा सात से 11 जनवरी तक साइकिल मेला लगाने का निर्देश दिया गया है. शुक्रवार को बैंकों में हड़ताल तथा शनिवार-रविवार को बैंक छुट्टी रहने की वजह से अंतिम दिन साइकिल क्रय करने में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.