घर में बच्चों से मैथिली में बात करें : डीएसपी (दुबे 25, 26)- मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने मनाया मैथिली सम्मान दिवस संवाददाता, जमशेदपुरहर मैथिल को अपने घर में बच्चों के साथ मैथिली में ही बात करनी चाहिए. उक्त बातें शुक्रवार को डीएसपी केएन मिश्रा ने गोलमुरी स्थित विद्यापति परिसर में आयोजित सम्मान दिवस में कही. मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से आयोजित सम्मान दिवस में वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन संविधान की आठवीं अनुसूची में मैथिली को शामिल किया गया था. विशिष्ट अतिथि सह सलाहकार समिति के सदस्य गणेश झा ने मैथिली के विकास में सभी को आगे आने की बात कही. डॉ अशोक अविचल ने झारखंड में मैथिली को सम्मान नहीं मिलने पर चिंता जाहिर की. इसके लिए उन्होंने संघर्ष करने की बात कही. मिथिला के पर्व त्योहार पर टाटा स्टील की सुश्री पम्मी प्रिया झा और मातृभाषा के विकास में मां का योगदान विषय पर श्रीमती अरुणा झा ने विचार रखे. समारोह की अध्यक्षता रोहित कुंवर, स्वागत भाषण महासचिव ललन चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र कुमार कर्ण ने किया. शिव कुमार टिल्लू ने संस्कार गीत पेश किया. मौके पर शिशिर कुमार झा, परमानंद झा, विनोद झा, इंद्रमोहन झा, उमानाथ झा, शंकर पाठक, चंद्रमोहन पाठक, एमसी मधुकर, राकेश रंजन, राधव झा, सुबोध झा, गोपाल झा, प्रमोद झा आदि मौजूद थे.
Advertisement
घर में बच्चों से मैथिली में बात करें : डीएसपी (दुबे 25, 26)
घर में बच्चों से मैथिली में बात करें : डीएसपी (दुबे 25, 26)- मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने मनाया मैथिली सम्मान दिवस संवाददाता, जमशेदपुरहर मैथिल को अपने घर में बच्चों के साथ मैथिली में ही बात करनी चाहिए. उक्त बातें शुक्रवार को डीएसपी केएन मिश्रा ने गोलमुरी स्थित विद्यापति परिसर में आयोजित सम्मान दिवस में कही. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement