23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई नपा : सफाई कर्मी वसूल रहे टैक्स (हैरी 10 से 16)

जुगसलाई नपा : सफाई कर्मी वसूल रहे टैक्स (हैरी 10 से 16)-हाल ए जुगसलाई नगरपालिका : राज्य बदला नहीं बदली व्यवस्थासंवाददाता, जमशेदपुरराज्य गठन के 15 साल बाद भी जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में टैक्स वसूली चतुर्थ वर्गीय सफाई कर्मचारी कर रहे हैं. नगरपालिका क्षेत्र में कुल 14 वार्ड है. आज भी इन वार्डों में होल्डिंग और […]

जुगसलाई नपा : सफाई कर्मी वसूल रहे टैक्स (हैरी 10 से 16)-हाल ए जुगसलाई नगरपालिका : राज्य बदला नहीं बदली व्यवस्थासंवाददाता, जमशेदपुरराज्य गठन के 15 साल बाद भी जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में टैक्स वसूली चतुर्थ वर्गीय सफाई कर्मचारी कर रहे हैं. नगरपालिका क्षेत्र में कुल 14 वार्ड है. आज भी इन वार्डों में होल्डिंग और वाटर टैक्स चुतुर्थ वर्गीय कर्मचारी वसूलते हैं. ऐसे में सौ फीसदी टैक्स संग्रह की बात करनी बेइमानी होगी. टैक्स वसूली में गिरावट सफाई कर्मियों को टैक्स वसूली की जिम्मेवारी मिलने से हर माह टैक्स वसूली में गिरावट आ रही है. इस कारण तीन कर्मचारियों का वेतन अगले आदेश तक रोका गया है. जुगसलाई जलापूर्ति योजना के संचालन में दिक्कत आ रही है. जितना खर्च योजना के रख- रखाव में किया जाता है. उससे कम राशि की वसूली हर माह होती है. नगरपालिका से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर पेंशन भुगतान नहीं हो पा रहा है. कई पूर्व कर्मचारी को 22 माह से पेंशन नहीं मिला है. टैक्स कलेक्टर के साथ अन्य जिम्मेवारी निभा रहे कर्मचारी कर्मचारियों की माने, तो टैक्स वसूली के साथ इन्हें विधि व्यवस्था, मतदाता अभियान, पल्स पोलियो अभियान व अन्य सरकारी योजनाओं में लगाया जाता है. नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी एज्रस मिंज का कहना है कि कर्मचारियों की कमी की वजह से सफाई कर्मचारियों को टैक्स वसूली में लगाया गया है. वृहस्पति सरदार : 1992 में सफाई कर्मचारी के पद पर योग्यदान दिया था. वेतन चतुर्थवर्गीय पद का मिलता है. 18 साल से नगरपालिका के वार्ड नंबर 4, 5 में टैक्स वसूलते हैं. हाल में एक कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने से वार्ड संख्या 9 और 11 में टैक्स वसूलने की जिम्मेवारी दी गयी. सुधीर कुमार सिंह : 1992 में सफाई कर्मचारी के पद पर योगदान दिया. 1997 में वार्ड संख्या 8 और 9 में टैक्स वसूलने की जिम्मेवारी सौंप दी गयी.हित नारायण सिंह : 25 साल से कार्यरत हैं. योगदान सफाई कर्मचारी के पद पर दिया था. 18 साल से वार्ड संख्या 1,2, 3 में टैक्स वसूलते आ रहे हैं. राजबल्लभ मदीना : नगरपालिका में क्लर्क के तौर पर तैनात हुए, लेकिन सेवानिवृत्त (साल 2002 सेवानिवृत्त) होने तक वार्ड संख्या 6, 7 में टैक्स वसूलते रहे. दीनानाथ सिंह : 2009 में सेवानिवृत्त होने वाले दीनानाथ सिंह ने पिउन के तौर पर जुगसलाई नगरपालिका में योगदान दिया था. रिटायर होने तक वार्ड संख्या 13, 14 में टैक्स की वसूली की. ———————कर्मी हड़ताल पर, अफसर नदारद, कार्यालय पर लटका रहा ताला बकाया वेतन सहित चार सूत्री मांगों को लेकर जुगसलाई नगरपालिका के सफाई कर्मचारी झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के बैनर तले शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. नगरपालिका गेट पर दरी बिछा कर्मी हड़ताल पर दिन भर बैठे रहे. मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष विजय अरोड़ा, बच्चू, अशोक साव, उर्मिला, राजू, भरोसी, सूरज, सुधीर, रघुनाथ सोरेन, बैजनाथ, माधवी, गुरुवारी, राजू, रंजनी, लख्खी, चांदा, सोना, चांदनी, रीया, पार्वती, विंदू, लाल, समीर, शिवा, माधवी, सरस्वती, शोभा कुमारी आदि मौजूद थे. विशेष पदाधिकारी पर धमकी देने का आरोप सफाई कर्मचारियों ने नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी एज्रस मिंज पर कार्यालय कक्ष में बुला धमकाने का आरोप लगाया. कर्मचारियों ने बताया हितनारायण सिंह, वृहस्पति सरदार और सुधीर कुमार को अलग- अलग बुला धमकाया गया. कर्मचारियों ने इसकी लिखित शिकायत डीसी, एसडीओ एवं नगर विकास विभाग से की है. क्या है मांगें – चार माह का बकाया वेतन एवं ग्रेच्युटी जोड़कर भुगतान किया जाये- नगरपालिका में संविदा पर बहाल कर्मचारी को हटाया जाये – सेवानिवृत्त पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान किया जाये – वेतन भुगतान की तिथि हर माह सुनिश्चित किया जाये नपा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरायी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से सभी 14 वार्ड में सफाई कार्य ठप हो गया है. शुक्रवार को सफाई व कचरे का उठाव नहीं हुआ. इससे गंदगी का अंबार लगना शुरू हो गया है. हड़ताल से निपटने के लिए नपा की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. नहीं खुला कार्यालय, लटका रहा तालाजुगसलाई नगरपालिका कार्यालय शुक्रवार को नहीं खुला. कार्यालय पर दिन भर ताला लगा रहा. सफाई कर्मी हड़ताल पर रहे, तो अफसर के साथ अन्य कर्मी कार्यालय नहीं आये. इससे कार्यालय में शुक्रवार को कोई काम-काज नहीं हुआ. ————– टैक्स का पैसा गबन करने वालों पर होगी प्राथमिकी : विशेष पदाधिकारी नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी एज्रस मिंज ने कहा कि टैक्स की राशि वसूल जमा नहीं करने वाले कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. नोटिस देकर 12 घंटे के अंदर बकाया राशि जमा करने को कहा गया है. चार को छोड़ सभी को हुआ दो माह का भुगतान विशेष पदाधिकारी ए मिंज ने कहा कि चार कर्मचारियों को छोड़ सभी कर्मचारियों को दो माह का बकाया वेतन का भुगतान कर दिया गया है. इसके बाद भी आंदोलन करना गलत है. कर्मचारियों के समर्थन में आये कई दल सफाई कर्मचारियों के आंदोलन का विभिन्न राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है. शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि मानिक मल्लिक, शाहजादा नदीम, तनवीर, भाजपा नेता आलोक वाजपेयी, झाविमो के गुरुदयाल सिंह भाटिया, भूतपूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह ने धरना स्थल कर्मचारियों से मुलाकात की. विधायक प्रतिनिधि मानिक मल्लिक ने आगामी पर्व- त्योहारों को देखते हुए तत्काल वेतन देने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें