मुआवजा की मांग पर बिष्टुपुर थाना पर हंगामा (दुबे जी) (फोटो दिख नहीं रहा)दुर्घटना में घायल की मौत, बिल नहीं चुकाने पर टीएमएच में पड़ा रहा शव (फ्लैग)-31 दिसंबर की शाम हुई थी घटना-पुलिस ने दिया आज शव सौंपने और मुअावजा दिलाने का आश्वासन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर31 दिसंबर की शाम बिष्टुपुर होटल अलकोर के सामने बाइक के धक्के से घायल अब्दुल सत्तार की टीएमएच में मौत हो गयी. बिल नहीं जमा पर शव एक दिन टीएमएच में पड़ा रहा. परिवार वालों ने मुआवजा और बिल भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार को बिष्टुपुर थाने के समक्ष हंगामा किया. पुलिस ने शनिवार को सुबह परिजनों को शव दिलाने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.सड़क पार करते वक्त हुए थे घायलमृतक कपाली गौसनगर निवासी अब्दुल सत्तार की बेटी गुड़िया ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम उसके पिता बैलून की सजावट कर छोटे बेटे सोनू के साथ लौट रहे थे. इसबीच बाइक सवार युवकों ने धक्का मार दिया. उनके सिर में गंभीर चोट लगी. बाइक सवार युवक उसके पिता को एमजीएम अस्पताल में भरती कर फरार हो गये. एमजीएम से उन्हें टीएमएच रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. गुड़िया ने बताया कि उसकी मांग है कि परवरिश के लिए 20 लाख मुआवजा दिलवाया जाये, तभी वह शव ले जायेगी. पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुआवजा की मांग पर बष्टिुपुर थाना पर हंगामा (दुबे जी) (फोटो दिख नहीं रहा)
मुआवजा की मांग पर बिष्टुपुर थाना पर हंगामा (दुबे जी) (फोटो दिख नहीं रहा)दुर्घटना में घायल की मौत, बिल नहीं चुकाने पर टीएमएच में पड़ा रहा शव (फ्लैग)-31 दिसंबर की शाम हुई थी घटना-पुलिस ने दिया आज शव सौंपने और मुअावजा दिलाने का आश्वासन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर31 दिसंबर की शाम बिष्टुपुर होटल अलकोर के सामने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement