12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेथु अध्यक्ष, बुका हो बने सचिव 8 हुरलुंग जेएमएम

मेथु अध्यक्ष, बुका हाे बने सचिव 8 हुरलुंग जेएमएमझामुमाे की हुरलुंग पंचायत समिति गठित (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर हुरलुंग पंचायत समिति के चुनाव में शुक्रवार को सर्वसम्मति से मेथु कर्मकार काे अध्यक्ष, बुका हाे काे सचिव आैर सुधीर कर्मकार काे काेषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस दाैरान जगन्नाथ लाेहार एवं महेंद्र मुंडा समेत कई झामुमाे में […]

मेथु अध्यक्ष, बुका हाे बने सचिव 8 हुरलुंग जेएमएमझामुमाे की हुरलुंग पंचायत समिति गठित (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर हुरलुंग पंचायत समिति के चुनाव में शुक्रवार को सर्वसम्मति से मेथु कर्मकार काे अध्यक्ष, बुका हाे काे सचिव आैर सुधीर कर्मकार काे काेषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस दाैरान जगन्नाथ लाेहार एवं महेंद्र मुंडा समेत कई झामुमाे में शामिल हुए, जिनका काेषाध्यक्ष कालीपदाे गाेराई ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. पंचायत के पुनर्गठन काे लेकर हुरलुंग पंचायत के मनपीटा में शुक्रवार काे बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता कृष्णा लाेहार ने की. इस अवसर पर झामुमाे आंदाेलनकारी माेहन कर्मकार ने पार्टी का झंडा फहराया. बैठक में जिप सदस्य पिंटू दत्ता, चिताे दास, फणीभूषण महताे, अर्जुन भद्रो, जाकता साेरेन, श्रीमती माझी, मदन सिंह, लक्खन कर्मकार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लाेग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन शैलेंद्र महताे ने किया. जनता का विश्वास खाे चुकी है रघुवर सरकार : रामदास झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि रघुवर दास सरकार जनता का विश्वास खाे चुकी है. सरकार काे इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनायी गयी सूची में आधे लाेगाें का नाम नहीं चढ़ाया गया है, जिस कारण पूर्व अंताेदय कार्डधारी बीपीएल कार्डधारी काे ही राशन आैर कार्ड नहीं मिल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें