टॉक शो : दाखिले की दौड़ हेडिंग:::: लॉटरी में है झोलझाल, पारर्दशी बनायें शहर के स्कूलों में प्राइमरी क्लासेज में लॉटरी सिस्टम से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कहीं मैन्युअल तो कुछ स्कूलों में सरस सॉफ्टवेयर से लॉटरी हो रही है. लेकिन, अभिभावकों की राय में हर स्कूल की लॉटरी प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं अपनायी जा रही. लॉटरी अभिभावक के सामने होनी चाहिए. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने अभिभावकों से इस मुद्दे पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉटरी होने के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा है. ऐसे में इसकी पारदर्शिता पर सवाल उठना स्वाभाविक है. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश : लॉटरी सिस्टम में बदलाव होना चाहिए. मेरी राय में तो लॉटरी सिस्टम होना ही नहीं चाहिए. इसमें नियम का पालन कहां हो पा रहा है. इसके लिए नियम बने. -अशोक कुमार सिंह, एमएनपीएस के पास सेअगर लॉटरी हो गयी है, तो रिजल्ट आउट कर देना चाहिए. रिजल्ट आउट नहीं हुआ है. साफ है कि अंदर कुछ गड़बड़ है. लॉटरी सिस्टम गलत है. -मितेश कुमार, डीएवी स्कूल के पास से लॉटरी सिस्टम गलत है. लॉटरी खत्म होने के बाद भी अन्य बच्चों का एडमिशन हो जा रहा है. यह सब गलत है. इस तरफ अभिभावक संघ व प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. -सुमित दत्ता, डीबीएमएस के पास सेसही ढंग से हो, तो लॉटरी सिस्टम में बुराई नहीं है. लेकिन, यह सही ढंग से हो नहीं पा रही है. लॉटरी सभी के सामने होनी चाहिए. इस तरफ गौर करने की जरूरत है. -उषा कुमारी, विद्याभारती चिन्मया स्कूल के पास से लॉटरी सिस्टम की सबसे बड़ी बुराई है कि यह अभिभावकों के सामने नहीं होती. कौन पैरवी से आ रहा है और किसका लौटरी से हो रहा है, पता ही नहीं चलता.-मधुसूदन सिंह, हिलटॉप स्कूल के पास से लॉटरी सिस्टम अच्छा है. इस सिस्टम की वजह से हर तरह के स्टूडेंट को अच्छे स्कूल में पढ़ने का मौका मिलता है. हालांकि, इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए. -किरण, एलएफएस के पास से
Advertisement
टॉक शो : दाखिले की दौड़
टॉक शो : दाखिले की दौड़ हेडिंग:::: लॉटरी में है झोलझाल, पारर्दशी बनायें शहर के स्कूलों में प्राइमरी क्लासेज में लॉटरी सिस्टम से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कहीं मैन्युअल तो कुछ स्कूलों में सरस सॉफ्टवेयर से लॉटरी हो रही है. लेकिन, अभिभावकों की राय में हर स्कूल की लॉटरी प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement