टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव रजिस्टर बी में दर्ज नहीं – तकनीकी गलतियों के कारण नहीं हो सका अंकित- कमेटी मेंबरों की सूची ही नहीं पहुंची रजिस्ट्रार के पास- गुरुवार को उपश्रमायुक्त ने बैठक कर दी जानकारी – अब दोबारा चुनाव पदाधिकारी से मिलकर तैयार होगी सूची क्या है रजिस्टर बी – किसी भी यूनियन का गठन के बाद उसे तत्काल श्रम विभाग के पास भेजा जाता है. इसके बाद उसे रजिस्टर बी में दर्ज कर दिया जाता है. इसके बाद श्रम विभाग की ओर से चुनाव या संगठन को अधिकारिक तौर पर मान्यता मिलती है. वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को वर्कर्स यूनियन की ओर से ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार सह श्रमायुक्त के पास रजिस्टर बी में दर्ज करने के लिए भेजी गयी सूची में कमेटी मेंबरों का नाम ही था. उसमें सिर्फ वोटरों की सूची थी. इस कारण रजिस्टर बी में यूनियन के नये पदाधिकारियों का नाम दर्ज नहीं किया जा सका. गुरुवार को उपश्रमायुक्त एसएस पाठक ने इस संबंध में टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश रजक, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसमें बताया गया कि तकनीकी गलती के कारण रजिस्टर बी में नाम दर्ज नहीं किया जा सका. इसके बाद पदाधिकारियों ने तय किया कि वे चुनाव पदाधिकारी से फिर से मिलेंगे और सूची अधिकृत तौर पर दोबारा भेजी जायेगी. इसके बाद रजिस्टर बी में नाम दर्ज किया जा सकेगा.
Advertisement
टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव रजस्टिर बी में दर्ज नहीं
टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव रजिस्टर बी में दर्ज नहीं – तकनीकी गलतियों के कारण नहीं हो सका अंकित- कमेटी मेंबरों की सूची ही नहीं पहुंची रजिस्ट्रार के पास- गुरुवार को उपश्रमायुक्त ने बैठक कर दी जानकारी – अब दोबारा चुनाव पदाधिकारी से मिलकर तैयार होगी सूची क्या है रजिस्टर बी – किसी भी यूनियन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement