तिरुलडीह स्कूल के लिए सौर ऊर्जा आधारित जलापूर्ति की व्यवस्था फ्लैग ::: 400 छात्र-छात्रा होंगे लाभान्वित जमशेदपुर. टाटा पावर की तिरुलडीह परियोजना ने झारखंड में कुकरु ब्लॉक के कुड़ा, तिरुलडीह, चौरा और गुंडालीडीह के गांवों में तिरुलडीह माध्यमिक स्कूल के बच्चों के लिए निरंतर और स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित कराई है. दरअसल जिस जगह तिरुलडीह माध्यमिक स्कूल स्थित है, वहां बिजली का अभाव है और इसलिए टाटा पावर ने यहां सौर ऊर्जा वाटर पंप स्थापित करने की सोंची. इस अनूठे विचार से स्कूलों के शौचालयों में निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिली. कंपनी द्वारा कराये गये एक सर्वे में पता चला कि स्कूलों में बच्चों की अनुपस्थित का एक बड़ा कारण शौचालय में पानी की समुचित व्यवस्था का न होना भी था. इसलिए सौर ऊर्जा से चलने वाली इस व्यवस्था को डीजल पंप से चलाने का निर्णय लिया गया. इससे प्रदूषण तो कम होगा ही, साथ ही परिचालन की लागत भी काफी कम आयेगी. योजना से स्कूल के करीब 400 छात्र लाभान्वित होंगे. टाटा पावर के प्रमुख (कॉर्पोरेट प्रोजेक्ट्स) असीम ठाकुर्ता ने कहा कि सौर ऊर्जा, ऊर्जा का एक स्थायी और अक्षय स्त्रोत है, जिसमें शून्य उत्सर्जन होता है. देश में अब दैनिक कार्याे में सौर ऊर्जा का प्रयोग हो रहा है, जो उत्साहवर्धक बात है. एक कारपोरेट होने के नाते हम ऐसी शानदार परियोजनाओं का पूरा समर्थन करेंगे और समुदायों का जीवन बेहतर बनाने की दिशा में काम जारी रखेंगे.
Advertisement
तिरुलडीह स्कूल के लिए सौर ऊर्जा आधारित जलापूर्ति की व्यवस्था
तिरुलडीह स्कूल के लिए सौर ऊर्जा आधारित जलापूर्ति की व्यवस्था फ्लैग ::: 400 छात्र-छात्रा होंगे लाभान्वित जमशेदपुर. टाटा पावर की तिरुलडीह परियोजना ने झारखंड में कुकरु ब्लॉक के कुड़ा, तिरुलडीह, चौरा और गुंडालीडीह के गांवों में तिरुलडीह माध्यमिक स्कूल के बच्चों के लिए निरंतर और स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित कराई है. दरअसल जिस जगह तिरुलडीह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement