टाटा : दो बुकिंग क्लर्क में मारपीट, हंगामा – वरीय अधिकारी ने दिये जांच के आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन जनरल टिकट काउंटर में गुरुवार को दो बुकिंग क्लर्क आपस में भिड़ गये. दोनों में गाली- गलौज व धक्का मुक्की हुई. इससे एक बुकिंग क्लर्क आर गोस्वामी का हाथ का नाखून टूट गया. वहीं दूसरा क्लर्क मनोज कुमार यादव का स्वेटर फट गया. घटना चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के समक्ष हुई. बीच बचाव कर झगड़ा छुड़ाया गया. इस कारण काउंटर पर टिकट बिक्री बंद हो गयी थी. काउंटर के बाहर खड़े दर्जनों यात्रियों ने हंगामा किया. इसके बाद टिकट मिलना शुरू हुआ. इस संबंध में चीफ बुकिंग सुपरवाइजर आरएस मुंडा ने बताया कि प्रिंटर्स को लेकर दो बुकिंग क्लर्क ने झगड़ा किया. दोनों को समझाकर शांत किया गया. घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. वर्जनटाटा में बुकिंग क्लर्क के आपस में भिड़ने की सूचना नहीं है. ऐसा हुआ है, तो इसकी जांच कर आगे कार्रवाई की जायेगी. -सत्यम प्रकाश, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर डिवीजन. ——————————–यात्री से अधिक राशि ली, हंगामा जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन जनरल बुकिंग काउंटर पर गुरुवार दोपहर पौने तीन बजे एक यात्री ने टिकट मूल्य से अधिक राशि लेने कारण हंगामा हुआ. तामोलिया निवासी सपन कुमार से दस रुपये ज्यादा ले लिया था. सपन कुमार ने इसके लिए हंगामा किया. इसके बाद बुकिंग क्लर्क ने पैसा देकर मामला रफ-दफा किया. यात्री ने बुकिंग क्लर्क के खिलाफ शिकायत करने की बात कही, हालांकि देर शाम तक यात्री ने टाटा स्टेशन प्रशासन के यहां शिकायत नहीं की थी.—————————-विजिलेंस टीम ने दो काउंटर पर की छापेमारी जमशेदपुर. दपू रेलवे विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को टाटानगर स्टेशन स्थित जनरल टिकट के दो काउंटर में जांच की. हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला. गुरुवार की सुबह दस बजे विजिलेंस की टीम काउंटर नंबर 3 में बुकिंग क्लर्क तुलसी कुमारी अौर काउंटर नंबर 5 में बुकिंग क्लर्क पिंकी महतो की अौचक जांच की. इस संबंध में चीफ बुकिंग सुपरवाइजर आरएस मुंडा ने बताया कि रेलवे बिजिलेंस टीम ने दो काउंटर की जांच की, लेकिन कुछ गड़बड़ी नहीं मिली. सूत्रों के अनुसार विजिलेंस टीम के आने की खबर पहले पहुंच गयी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा : दो बुकिंग क्लर्क में मारपीट, हंगामा
टाटा : दो बुकिंग क्लर्क में मारपीट, हंगामा – वरीय अधिकारी ने दिये जांच के आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन जनरल टिकट काउंटर में गुरुवार को दो बुकिंग क्लर्क आपस में भिड़ गये. दोनों में गाली- गलौज व धक्का मुक्की हुई. इससे एक बुकिंग क्लर्क आर गोस्वामी का हाथ का नाखून टूट गया. वहीं दूसरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement