30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनोखी प्रदर्शनी से रोजगार सृजन करेगी समाधान (उमा 2)

अनोखी प्रदर्शनी से रोजगार सृजन करेगी समाधान (उमा 2) संवाददाता, जमशेदपुर महिला सशक्तीकरण व सामाजिक कार्यों के निर्वहन के लिए समाधान संस्था बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में आठ जनवरी से दो दिवसीय अनोखी प्रदर्शनी लगायेगी. भालुबासा स्थित एक होटल में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में संस्था के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार व अध्यक्ष पूनम विग […]

अनोखी प्रदर्शनी से रोजगार सृजन करेगी समाधान (उमा 2) संवाददाता, जमशेदपुर महिला सशक्तीकरण व सामाजिक कार्यों के निर्वहन के लिए समाधान संस्था बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में आठ जनवरी से दो दिवसीय अनोखी प्रदर्शनी लगायेगी. भालुबासा स्थित एक होटल में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में संस्था के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार व अध्यक्ष पूनम विग उक्त जानकारी दी. प्रदर्शनी में 25 स्टाॅल होंगे. इसमें कोलकाता, लुधियाना, दिल्ली, राउरकेला, जमशेदपुर के बनाए विशेष पारंपरिक परिधान, फैशन कलेक्शन, घरेलू साज सज्जा की सामग्री, फैशन ज्वेलरी, डेकोरेटिव लाइट्स, खाद्य-पदार्थ सहित अन्य सामान प्रदर्शित किये जायेंगे. इसमें संस्था भी अपना स्टॉल लगायेगी. यहां प्रोजेक्ट ह्यूमैनिटेरियन के तहत लोग पुराने गर्म कपड़े, जूते, वस्त्र स्वेच्छा से दान कर सकते हैं. प्रदर्शनी का उद्घाटन आठ जनवरी को समाजसेवी नलिनी राममूर्ति करेंगी. संस्था जनवरी के तीसरे सप्ताह तक सखी सहेली नाम सैनिटरी नैपकिन उद्योग लगाने जा रही है. इससे जरूरत मंद महिलाओं व शारीरिक से अक्षम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा. ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं के बीच नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. इस दौरान रुचिता विग व अंकित आनंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें