नये उत्साह के साथ मिल कर काम करें : नीरजकांततार कंपनी-जेम्को में कटा नव वर्ष का केक (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर तार कंपनी व जेम्को में सोमवार को नव वर्ष का केक काटकर कंपनी व कर्मचारियों की खुशहाली व विकास की कामना की गयी. प्रबंध निदेशक नीरजकांत व यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से केक काटा. तार कंपनी का मुनाफा बढ़ा तार कंपनी में अपने संबोधन में एमडी नीरजकांत ने कंपनी का मुनाफा बढ़ने पर सभी को बधाई दी व नये उत्साह के साथ मिलकर काम करने की अपील की. राकेश्वर पांडेय ने कहा कि कर्मचारी हित में ढेर सारे काम हुए हैं आगे भी किया जायेगा. इस दौरान जेके सिंह, यू मिश्रा, अमित सहाय, अवतार सिंह, इंद्रजीत नंदी, चंदन बनर्जी, यूनियन के महामंत्री आशीष अधिकारी, लाल बिहारी महतो, अमरजीत सिंह, मनमोहन शर्मा, श्याम कालुंडिया, पंकज सिंह, श्रीकांत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. वायर मिल का रिकॉर्ड प्रोडक्शनवायर मिल में थीनर साइज (2.2) का रिकॉर्ड प्रोक्क्शन किये जाने पर केक काटा गया. इस साइज में सबसे अधिक 1363 किलो इस बार उत्पादन किया गया. जेम्को के समक्ष चुनौती जेम्को में केक कटिंग के बाद एमडी नीरजकांत ने कहा कि रोल बनाने वाली कंपनी की स्थिति काफी खराब है पर जेम्को अभी भी अच्छी स्थिति में है. इसे आगे बढ़ने के लिए कई चुनौतियां है. कर्मचारी व पदाधिकारी साथ मिलकर हर चुनौती का सामना करेंगे, यही कामना है. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि बहुत जल्द ई सीरीज वाले कर्मचारियों के लंबित ग्रेड का समाधान हो जायेगा. इस अवसर पर यूनियन महासचिव अमित सरकार, सहायक सचिव मंजीत सिंह, लखन मुर्मू, मनोज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
नये उत्साह के साथ मिल कर काम करें : नीरजकांत
नये उत्साह के साथ मिल कर काम करें : नीरजकांततार कंपनी-जेम्को में कटा नव वर्ष का केक (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर तार कंपनी व जेम्को में सोमवार को नव वर्ष का केक काटकर कंपनी व कर्मचारियों की खुशहाली व विकास की कामना की गयी. प्रबंध निदेशक नीरजकांत व यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से केक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement