19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग::: धर्म रक्षिणी पौरोहत्यि महासंघ का स्थापना दिवस मना

फ्लैग::: धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ का स्थापना दिवस मना(फोटो आयी होगी)हेडिंग::: 1008 दीपों से हुई आरती लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरधर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ का स्थापना दिवस भुइयांडीह शिव मंदिर में सोमवार को समारोह पूर्वक मनाया गया. इस आयोजन में जमशेदपुर के विभिन्न भागों से आये आचार्यों ने हिस्सा लिया. सर्व प्रथम 121 आचार्यों ने शिव […]

फ्लैग::: धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ का स्थापना दिवस मना(फोटो आयी होगी)हेडिंग::: 1008 दीपों से हुई आरती लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरधर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ का स्थापना दिवस भुइयांडीह शिव मंदिर में सोमवार को समारोह पूर्वक मनाया गया. इस आयोजन में जमशेदपुर के विभिन्न भागों से आये आचार्यों ने हिस्सा लिया. सर्व प्रथम 121 आचार्यों ने शिव परिवार का विधिवत पूजन कर रुद्राभिषेक संपन्न कराया एवं 1008 दीपों से आरती की गयी. उसके बाद पौरोहित्य समाज ने पठानकोट में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. केंद्र सरकार से आतंकियों के साथ उनकी ही भाषा में जवाब देकर अपने जवानों के हौसले बुलंद करने का आग्रह किया गया. संगठन के अध्यक्ष विपिन कुमार झा ने समाज के उत्थान के लिए शिक्षा को परम आवश्यक बताते हुए अभिभावक संघ की ओर से शिक्षा के लिए किये जा रहे अनशन का समर्थन किया. चक्रधरपुर में दो गुटों के बीच तनाव के संदर्भ में उन्होंने इसे असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करार दिया. समारोह में संघ के सचिव सुधीर कुमार झा ने संघ को संगठित करने पर जोर दिया. इस आयोजन में चंद्रभान पांडेय, रूपेश कुमार झा, परशुराम पांडेय, राजकुमार मिश्रा, सुरेश शर्मा, विनोद पांडेय, मनोज तिवारी, शिव प्रसन्न पांडेय, विमल कुमार शर्मा, माखनलाल शर्मा, अमित शर्मा, रवि जोशी, दिलीप पांडेय, सुमित मुखर्जी, अमर चटर्जी, कुमुद रंजन झा, उदयशंकर झा, एकादश पांडेय व राम अवधेश चौबे आदि ने शिरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें