उद्यमियों के लिए संघर्ष करेगी लउभा फोटो : 4 प्रिय-4 (मंचस्थ लउभा के पदाधिकारी, 5(बैठक में शामिल छोटे-छोटे उद्यमी)-काम का उचित दाम नहीं मिल रहा : लउभाआदित्यपुर. टाटा मोटर्स की एंसिलरियों की एंसिलरी के रूप में काम करने वाले छोटे-उद्योगों को काम का उचित दाम नहीं मिल रहा है. संकट में पड़े ऐसे उद्यमियों के लिए लघु उद्योग भारती (लउभा) संघर्ष करेगी. उक्त बातें लउभा के जिलाध्यक्ष रूपेश कतरियार ने दर्जनों उद्यमियों के साथ हुई बैठक में कही. उन्होंने कहा कि उनका संगठन उद्यमियों के साथ है. औद्योगिक क्षेत्र के फेज एक स्थित एक फैक्ट्री के प्रांगण में हुई बैठक में लउभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंद कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार के अलावा अरुण तिवारी, उदय सिंह, अभिजीत दत्ता, समीर सिंह, आनंद चौधरी, काशीनाथ सिंह ने अपने विचार रखे. बैठक में कहा गया कि सरकार से मिलने वाली सब्सिडी पर लोगों को जागरूक होना होगा. बैंक बड़े उद्योगों का पोषण करते हैं, लेकिन छोटे उद्यमियों को परेशान किया जा रहा है. बड़ी कंपनियों को अपने जॉब बनवाने की दर बढ़ानी चाहिए. इसके लिए उनसे बात की जायेगी. संकट झेल रहे लघु उद्योगों की बिजली काटने का विरोध किया जायेगा. सभी समस्याओं के हल के लिए एकजुट होना होगा. आयडा एमडी सह डीसी से मिलकर बैंकों को निर्देश देने की मांग की जायेगी कि बैंक एनपीए हो चुके लघु उद्योगों पर दबाव नहीं डाले. मंच का संचालन लउभा के महासचिव उदय सिंह ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
उद्यमियों के लिए संघर्ष करेगी लउभा
उद्यमियों के लिए संघर्ष करेगी लउभा फोटो : 4 प्रिय-4 (मंचस्थ लउभा के पदाधिकारी, 5(बैठक में शामिल छोटे-छोटे उद्यमी)-काम का उचित दाम नहीं मिल रहा : लउभाआदित्यपुर. टाटा मोटर्स की एंसिलरियों की एंसिलरी के रूप में काम करने वाले छोटे-उद्योगों को काम का उचित दाम नहीं मिल रहा है. संकट में पड़े ऐसे उद्यमियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement