जमशेदपुर: सीएनटी की जमीन पर एसबीआइ कुछ शत्तरे के साथ लोन देने को तैयार हो गया है. एसबीआइ वैसे कारोबारियों को लोन देगा जिनका आइटीआर सालाना पांच लाख या उससे अधिक होगा. इसके अलावा टाटा स्टील के लोगों के लिए यह सुविधा प्रदान की जा रही है.
इन दोनों मामलों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सीएनटी की जमीन पर लोन देने के मामले में 30 साल के बजाय 12 साल की अवधि के कागजात की पड़ताल की जायेगी. बाकी के मामले में सीएनटी की जमीन पर लोन देने के लिए बैंक 30 साल के कागजात और जमीन की स्थिति की जांच पर अपने नियम को बनाये रखेगा. उक्त बातें क्षेत्रीय प्रबंधक संजय प्रकाश ने पत्रकारों के साथ बातचीत के क्रम में कहीं.
संजय प्रकाश ने कहा कि ग्राहकों की छोटी-छोटी शिकायतों पर हमारा विकास फोकस रहता है. एजुकेशन लोन प्रदान करने में एसबीआइ पूरे देश में अव्वल है. जमशेदपुर सर्किल की एसबीआइ शाखा ने अकेले 400 से अधिक छात्रों को लोन देकर रिकार्ड स्थापित किया है.