परसुडीह भाजपा मंडल चुनाव में हंगामा, नहीं हुई घाेषणा – हंगामे के कारण बैठक छाेड़कर चले गये प्रभारी नारायण रजक- प्रदेश से लेंगे राय, फाेन से करेंगे रायशुमारीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा के परसुडीह मंडल में रविवार काे नये अध्यक्ष के लिए रायशुमारी चल रही थी. इसी दाैरान वर्तमान अध्यक्ष पंकज सिन्हा आैर दूसरे दावेदार अवधेश सिंह के समर्थकाें में नारेबाजी शुरू हाे गयी. थाेड़ी देर में एक-दूसरे पर आराेप-प्रत्याराेप का दाैर शुरू हाे गया. परसुडीह गाैरी भवन में आयाेजित संगठन चुनाव के प्रभारी नारायण रजक ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुनने काे तैयार नहीं था. इसके बाद उन्हाेंने बैठक स्थगित कर दी. चुनाव प्रभारी नारायण रजक ने बताया कि इसकी जानकारी वे प्रदेशाध्यक्ष काे देंगे. उनसे राय लेकर फैसला लेंगे. बैठक में 48 बूथाें पर रायशुमारी करायी जानी थी. पंकज की आेर से 34 अाैर अवधेश सिंह की आेर से 27 बूथाें की लिस्ट साैंपी गयी थी. पंकज सिन्हा बूथ प्रभारियाें पर चुनाव कराने की मांग कर रहे थे, जबकि अवधेश वरीय लाेगाें से बात कर घाेषणा करने की वकालत कर रहे थे. चुनाव प्रभारी नारायण रजक ने बताया कि दाेनाें तरफ से 16-16 बूथ गलत पाया गया. अब फाेन पर वे बूथ प्रभारियाें से बात करेंगे.
Advertisement
परसुडीह भाजपा मंडल चुनाव में हंगामा, नहीं हुई घोषणा
परसुडीह भाजपा मंडल चुनाव में हंगामा, नहीं हुई घाेषणा – हंगामे के कारण बैठक छाेड़कर चले गये प्रभारी नारायण रजक- प्रदेश से लेंगे राय, फाेन से करेंगे रायशुमारीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा के परसुडीह मंडल में रविवार काे नये अध्यक्ष के लिए रायशुमारी चल रही थी. इसी दाैरान वर्तमान अध्यक्ष पंकज सिन्हा आैर दूसरे दावेदार अवधेश सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement