17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा के बीडीओ और घाटशिला के सीओ को शो कॉज

बहरागोड़ा के बीडीअो अौर घाटशिला के सीअो को शो कॉजबिना सूचना के छुट्टी पर जाने पर डीसी ने जतायी नाराजगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बहरागोड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान मणी एक्का अौर घाटशिला के अंचलाधिकारी को शो कॉज करने का निर्देश दिया है. दोनों पदाधिकारियों को बिना सूचना दिये छुट्टी पर जाने […]

बहरागोड़ा के बीडीअो अौर घाटशिला के सीअो को शो कॉजबिना सूचना के छुट्टी पर जाने पर डीसी ने जतायी नाराजगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बहरागोड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान मणी एक्का अौर घाटशिला के अंचलाधिकारी को शो कॉज करने का निर्देश दिया है. दोनों पदाधिकारियों को बिना सूचना दिये छुट्टी पर जाने के कारण उपायुक्त ने जवाब मांगा है. बीडीअो से डीडीसी को तथा सीअो से एडीसी को जवाब मांगने का निर्देश दिया है. रोजाना 16 हजार मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्यउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने रविवार को जिला मुख्यालय सभागार में बीडीअो के साथ बैठक कर मनरेगा की समीक्षा की. उपायुक्त ने जिले के सभी 11 प्रखंड में रोजाना 16 हजार मानव दिवस सृजित करने का निर्देश दिया. रोजाना 16 हजार श्रमिकों को काम पर लगाने अौर 444 वर्क साइट का लक्ष्य दिया गया. मनरेगा की समीक्षा में यह बात सामने आयी कि रोजाना 333 वर्क साइट पर काम हो रहा है जहां 9394 श्रमिक काम कर रहे हैं. दिसंबर माह तक 8.53 करोड़ लक्ष्य के विरूद्ध 3. 99 करोड़ रुपये खर्च हुए. इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक कुल 40. 32 करोड़ रुपये खर्च करने के लक्ष्य की तुलना में 32. 72 करोड़ रुपये खर्च हुए. कुल 3720 योजना में से दिसंबर माह तक 1311 योजनायें पूर्ण हुई अौर दिसंबर माह तक 10. 92 लाख मानव दिवस सृजित हुए. 934 इंदिरा आवास 9 जनवरी तक स्वीकृत कराने का निर्देशउपायुक्त ने इंदिरा आवास की समीक्षा की अौर 934 इंदिरा आवास को 9 जनवरी तक स्वीकृत करा लेने का निर्देश दिया. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूर्वी सिहंभूम जिले को 2300 इंदिरा आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है जिसमें से अब तक 1366 स्वीकृत हो चुके हैं. उपायुक्त ने शेष 934 को नौ जनवरी तक स्वीकृत करा लेने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने पेंशन योजना अौर आइटीडीए की योजनाअों की समीक्षा की.——————-इंदिरा आवास के प्रखंडवार लक्ष्य- अब तक स्वीकृतबहरागोड़ा- 217- 157बोड़ाम- 181- 145चाकुलिया- 261- 225धालभूमगढ़- 97- 80डुमरिया- 241- 73घाटशिला- 137- 54जमशेदपुर- 193- 107गुड़ाबांधा- 120- 115मुसाबनी- 283- 212पोटका- 301- 70कुल- 2300- 1366

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें