9000 करोड़ से राज्य में बनेंगी सड़कें : मुख्यमंत्री – इसी माह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2019 तक झारखंड में कोई बेघर नही रहेगा. सरकार सभी वंचितों को चरणबद्ध तरीके से आवास देने की योजना पर कार्य कर रही है. जनवरी में केंद्र सरकार की ओर से 9000 करोड़ रुपये की लागत से झारखंड की सड़क योजना का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी करेंगे. एनएच की स्थिति में जल्द सुधार कर व्यवस्था सुदृढ़ किया जायेगा. सरकार बेरोजगारी उन्मूलन और महिला सशक्तीकरण को लेकर कृतसंकल्पित है. अतीत नहीं भविष्य के साथ जोड़कर विकास होगामुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित झारखंड की परिकल्पना अतीत के साथ नहीं बल्कि भविष्य से जुड़कर होनी चाहिये. 2016 गांवों की जनता का वर्ष है, विकास का वर्ष है. सरकार बनने के साथ ही पारदर्शी शासन, जवाबदेह प्रशासन, जनता का शासन का संकल्प लिया गया था. इसी उद्देश्य के साथ सरकार सबका साथ सबका विकास करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. जनप्रतिनिधि से जनता की आकांक्षा रहती है. मैं प्रधान सेवक के रूप में उपस्थित हूं. विकास एक सतत चलनेवाली प्रक्रिया है. कृषि, उद्योग, आइटी व पर्यटन फोकस होगामुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समावेशी विकास के लिए कृषि, उद्योग, सूचना प्रोद्योगिकी व पर्यटन क्षेत्र पर में विशेष काम कर रही है. देखते ही देखते पूर्ण बहुमत की सरकार को एक साल बीत गया. पूर्व में झारखंड के विकास को लेकर जो नकारात्मक संदेश था, वहां उम्मीदों का उजियारा हुआ है. विभिन्न स्तरों पर विकास की बुनियाद रखी गयी है. बजट पूर्व सरकार एटीआर पेश करेगी श्री दास ने कहा कि सरकार ने 2015-16 के वित्तीय बजट में जो वादे किये थे, उनपर सरकार ने कितना काम किया. इसके लिए 2016-17 के बजट के पूर्व सदन में सरकार एटीआर पेश करेगी. उन्होंने जनता से अपील की कि हर चीज के लिये सरकार के भरोसे रहने की आदत न डालें, बल्कि सरकार को सहयोगी के रूप में समझे. उन्होंने कहा कि झारखंड को विकास की राह पर बहुत आगे ले जाना है. उन्होंने कहा कि बीते एक साल में झारखंड ने जो नये आयाम स्थापित किये हैं, उसमें सभी विभाग के पदाधिकारियों की भूमिका सराहनीय है.
Advertisement
9000 करोड़ से राज्य में बनेंगी सड़कें : मुख्यमंत्री
9000 करोड़ से राज्य में बनेंगी सड़कें : मुख्यमंत्री – इसी माह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2019 तक झारखंड में कोई बेघर नही रहेगा. सरकार सभी वंचितों को चरणबद्ध तरीके से आवास देने की योजना पर कार्य कर रही है. जनवरी में केंद्र सरकार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement