20 कलाकारों की कृतियों को मिला मंच (ऋषि)-डी फ्यूजन आर्ट गैलरी की दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कैनवास पर सिर्फ कलाकारों की कल्पना नहीं उभरती है, बल्कि कई शैलियों को जानने का मौका मिलता है. बात अगर लौहनगरी की करें, तो यह कला का शहर है. पहली बार किसी महिला कलाकार के अटूट प्रयास से 20 कलाकारों की कला को मंच मिला है. इसके माध्यम से कई शैलियां एक मंच पर देखने को मिलेंगी. यह बातें समाजसेवी जयश्री सिन्हा ने शनिवार को डी फ्यूजन आर्ट गैलरी की ओर से दो दिवसीय आयोजित कला प्रदर्शनी एंब्रेला के उद्घाटन समारोह में कहीं. प्रदर्शनी कदमा सोनारी लिंक रोड स्थित डिंडली एनक्लेव के डिंडली ग्राउंड में लगायी गयी है. कार्यक्रम में आयोजक दीप्ति नाथ ने बताया कि प्रदर्शनी में 20 कलाकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया. यह क्लासिकल, कंटेम्प्रोरी, एब्सट्रेक्ट थीम पर आधारित हैं. इन कलाकारों की लगी प्रदर्शनी प्रदर्शनी में बादल प्रमाणिक, वृंदावन देवनाथ, दीप्ति नाथ, सुनीता प्रमाणिक, नेहा रॉय, अरुणिमा रॉय, सोनम गोयल, अलका गर्ग, पंकज पॉल, ए लीलावती, बबीता सरकार, सुबोध कुमार, मेघना बरुआ, जयश्री परमाणिक, आर्य बी नाथ, जिया गर्ग, प्रिया गर्ग की कलाकृतियां प्रदर्शित की गयी हैं.
Advertisement
20 कलाकारों की कृतियों को मिला मंच
20 कलाकारों की कृतियों को मिला मंच (ऋषि)-डी फ्यूजन आर्ट गैलरी की दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कैनवास पर सिर्फ कलाकारों की कल्पना नहीं उभरती है, बल्कि कई शैलियों को जानने का मौका मिलता है. बात अगर लौहनगरी की करें, तो यह कला का शहर है. पहली बार किसी महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement