18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन टेपिंग का मामला बड़ा, टाटा लीज की फिर से समीक्षा हो : सरयू

फोन टेपिंग का मामला बड़ा, टाटा लीज की फिर से समीक्षा हो : सरयू – मानगो को नगरपालिका बनाया जाये- जमशेदपुर के इंडस्ट्रियल टाउन का मसला हल हो- लोगों को मिले तीसरा मताधिकार, सरकार फैसला ले या सुप्रीम कोर्ट को फैसले के लिए लिखेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरफोन टेपिंग का मामला किसी की निजता भंग करने का […]

फोन टेपिंग का मामला बड़ा, टाटा लीज की फिर से समीक्षा हो : सरयू – मानगो को नगरपालिका बनाया जाये- जमशेदपुर के इंडस्ट्रियल टाउन का मसला हल हो- लोगों को मिले तीसरा मताधिकार, सरकार फैसला ले या सुप्रीम कोर्ट को फैसले के लिए लिखेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरफोन टेपिंग का मामला किसी की निजता भंग करने का मामला है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गंभीर नेता है. उनकी बातों को गंभीरता से लेनी चाहिए. अगर उनके पास प्रमाण है, तो पेश किया जाना चाहिए. वहीं जरूरत पड़ी, तो जांच की जानी चाहिए. उक्त बातें राज्य के खाद्य आपूर्ति सह संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कही. श्री राय शनिवार को बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. प्रेस कांफ्रेंस में विधायक प्रतिनिधि चित्तरंजन वर्मा, भाजपा जिला प्रवक्ता अनिल मोदी, कदमा मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह, उलीडीह मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, मंत्री के निजी सचिव आनंद कुमार मौजूद थे. बातें कम, काम ज्यादा करेंगेमंत्री सरयू राय ने कहा कि नये साल में संकल्प है कि बातें कम और काम ज्यादा करेंगे. काम ही आइना के तौर पर प्रतिविंबित हो, इसकी कोशिश होगी. चुनाव में किये वादों में कुछ पूरे हुए हैं. कई अभी अधूरे हैं, जिसे पूरा करेंगे. मानगो जलापूर्ति के लिए 33 करोड़ का अतिरिक्त फंडमंत्री ने कहा कि मानगो जलापूर्ति योजना का लाभ सभी को मिले, इसके लिए दूसरे चरण में 33 करोड़ अतिरिक्त फंड दिया गया है. बचे हुए क्षेत्र में पानी पहुंचाया जायेगा. मानगो, कदमा समेत अन्य स्थान पर बनेगा पार्कसरयू राय ने कहा कि मानगो में दो पार्क बनाये जायेंगे. एक वन विभाग की नर्सरी के पास (जो पेयजलापूर्ति योजना के पास है), जबकि दूसरा बिग बाजार के पीछे बनाया जायेगा. कदमा शास्त्रीनगर में भी एक पार्क बनाया जायेगा. इसके लिए स्थल का चयन हो चुका है. मानगो नगरपालिका बने, इंडस्ट्रियल टाउन पर फैसला होसरयू राय ने कहा कि मानगो को अलग से नगरपालिका बनाया जाना चाहिए. वहां की आबादी काफी है. उसके विकास के लिए यह कदम उठाना जरूरी है. वहीं इंडस्ट्रियल टाउन पर भी फैसला लिया जाना है. तीसरे मताधिकार का अधिकार लोगों को दिया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में फैसले पर सुनवाई होनी है, तो सरकार को आग्रह करना चाहिए कि तत्काल फैसला हो. अगर कोर्ट के बाहर तय करने के बाद सूचित करना है, तो वह करना चाहिए. कुछ न कुछ जरूर तय हो जाना चाहिए. टाटा लीज समझौता की पुनर्समीक्षा जरूरीसरयू राय ने कहा कि टाटा लीज समझौता की फिर से समीक्षा होनी चाहिए. टाटा स्टील को बताना चाहिए कि वह क्या कर सकती है और कहां तक कर सकती है. जहां वह नहीं कर पायेगी, वहां सरकार करेगी. यह स्पष्ट होना चाहिए कि टाटा लीज समझौता के तहत वे लोग क्या करना चाहते हैं. वर्ष 2025 तक लीज समझौता है. बीच में इसकी समीक्षा करने के बाद सरकार और टाटा स्टील को जरूरी बदलाव कर लेना चाहिए. ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए कि टाटा स्टील काम भी नहीं करें और करने भी नहीं दे. मानगो में रेफरल अस्पताल, स्टेडियम बनेगामंत्री ने कहा कि मानगो में रेफरल अस्पताल बनाया जायेगा. इस साल स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर दिया जायेगा. इसके अलावा एनएच किनारे बालीगुमा की ओर गोरगोड़ा के पास बनने वाले नये बस स्टैंड के पास ही एक स्टेडियम बनाया जाये. इसके लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है. एमजीएम अस्पताल का विकास होगा, सरकारी स्कूल दुरुस्त होगासरयू राय ने कहा कि एमजीएम अस्पताल का नये सिरे से विकास होगा. चिकित्सकों के साथ मीटिंग करने के बाद इसे लेकर बातचीत की गयी है. बहुत जल्द इसका बेहतर रिजल्ट सामने आयेगा. उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल दुरुस्त किये जायेंगे. प्राइवेट स्कूलों या अस्पतालों पर नकेल तभी कसा जा सकता है, जब सरकारी चीजें दुरुस्त हो जायें. महार, लेहरी व गंडा समाज अनुसूचित जाति में शामिल करेंगेसरयू राय ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर की जाति महार है और वही आज तक पिछड़ा वर्ग में है. इस वर्ग को अनुसूचित जाति में शामिल कराना है. वहीं, लेहरी और गंडा समाज की बड़ी आबादी यहां रहती है. उनकी मांग है, जबकि वे सभी अहर्ता पूरी करते हैं. उनको अनुसूचित जाति की सूची में शामिल किया जाये. सिवरेज-ड्रेनेज के लिए संयुक्त सर्वे जरूरीमंत्री ने कहा कि सिवरेज ड्रेनेज सिस्टम शहर की काफी पुरानी है. इसके लिए जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील संयुक्त रुप से सर्वे का काम कर रही है. यह तय होगा कि टाटा स्टील को कहां तक काम करना है, जिसके बाद सरकार की ओर से कदम उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें