पैरॉक्सनाइट की नये सिरे से होगी नीलामी-स्टॉक का भी होगा बंदोबस्त-खनन विभाग के प्रधान सचिव ने मीटिंग की. -विष्णु चौधरी से सारा बकाया वसूल करने का आदेश (फ्लैग)जमशेदपुर. पोटका व आसपास के पैरॉक्सनाइट के खदान की नये सिरे से नीलामी होगी. इसे लेकर खनन विभाग के प्रधान सचिव ने पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग के दौरान पूर्वी सिंहभूम के खनन पदाधिकारी एसके मंडल को निर्देश दिया गया कि खनिज समानुदान नियमावली 1960 की धारा 59 (1) के तहत नये सिरे से विज्ञापन निकाला जाये और उसकी बंदोबस्ती की जाये ताकि उत्खनन कार्य में नये सिरे से खर्च किया जा सके. कोल्हान के खनन निदेशक ने बताया कि विष्णु चौधरी को पीडीआर एक्ट की धारा-7 के तहत दी गयी नोटिस का तामिला करके जितना बकाया है, उसकी वसूली की जाये जबकि पूर्व बकायदार के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है. जिला खनन पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि पूर्व निर्धारित डीलर्स अनुज्ञप्ति स्थल पर एक लाख 40 मीट्रिक टन और खनन पट्टा स्थल पर 30 हजार टन पैरॉक्सनाइट उपलब्ध है. प्रधान सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि दोनों क्षेत्रों पर और पूर्व निर्धारित अनुज्ञप्ति स्थल और खनन पट्टा स्थल पर उपलब्ध खनिज की मात्रा का वास्तविक निर्धारण किया जाये और इसे नियमानुसार जब्त करते हुए उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से लोक निलामी पद्धति से उठाव (डिस्पोजल) सुनिश्चित किया जाये. यह भी निर्देश दिया गया कि जेएसएमडीसी के जरिये उठाव कराया जाये ताकि बेहतर तरीके से बंदोबस्ती की जा सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
पैरॉक्सनाइट की नये सिरे से होगी नीलामी
पैरॉक्सनाइट की नये सिरे से होगी नीलामी-स्टॉक का भी होगा बंदोबस्त-खनन विभाग के प्रधान सचिव ने मीटिंग की. -विष्णु चौधरी से सारा बकाया वसूल करने का आदेश (फ्लैग)जमशेदपुर. पोटका व आसपास के पैरॉक्सनाइट के खदान की नये सिरे से नीलामी होगी. इसे लेकर खनन विभाग के प्रधान सचिव ने पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement