Advertisement
छह एसटी महिलाएं बनेंगी प्रमुख
जमशेदपुर : जिला पंचायती राज विभाग द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख अौर उपमुखिया के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिले के 11 प्रखंडों में से 6 प्रखंड के प्रमुख की सीट महिलाअों के लिए अारक्षित की गयी है. पांच सीट अन्य के लिए आरक्षित है. सभी 11 सीट अनुसूचित जन जाति […]
जमशेदपुर : जिला पंचायती राज विभाग द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख अौर उपमुखिया के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
जिले के 11 प्रखंडों में से 6 प्रखंड के प्रमुख की सीट महिलाअों के लिए अारक्षित की गयी है. पांच सीट अन्य के लिए आरक्षित है. सभी 11 सीट अनुसूचित जन जाति के लिए ही आरक्षित है. पिछली बार जमशेदपुर में प्रमुख का सीट महिला के लिए आरक्षित था अौर बुलूरानी सिंह प्रमुख बनी थी, जबकि इस बार अन्य के लिए आरक्षित है.
जिप अध्यक्ष आरक्षित तो उपाध्यक्ष अनारक्षित : जिला परिषद अध्यक्ष एसटी अन्य के लिए आरक्षित है तो जिला परिषद उपाध्यक्ष का सीट अनारक्षित रहेगा. अर्थात उपाध्यक्ष पद पर सामान्य कोटि के उम्मीदवार भी खड़े हो सकते हैं.
इसी तरह प्रखंड प्रमुख का पद एसटी के लिए आरक्षित है तो उप प्रमुख का सीट अनारक्षित रहेगा. मुखिया के सीट एसटी के लिए आरक्षित हैं तो उप मुखिया अनारक्षित रहेगा.
जिप अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव की तैयारी बैठक 2 को : जमशेदपुर: जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख अौर उप मुखिया चुनाव के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल 2 जनवरी को पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक करेंगे. माइकल जॉन प्रेक्षागृह में मनरेगा को लेकर होने वाली बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख अौर उप मुखिया के चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement