12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदत्यिपुर : गोली व तेज हथियार से एक की हत्या, दूसरा गंभीर (हैरी)

आदित्यपुर : गोली व तेज हथियार से एक की हत्या, दूसरा गंभीर (हैरी)जन्माष्टमी में हुए झगड़े को लेकर शंकर गोप ने दिया घटना को अंजामपुलिस आरोपियों की तलाश में जुटीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर आशियाना चौक के पास गुरुवार की रात 9 बजे न्यू स्वर्णरेखा कॉलोनी निवासी गणेश चौहान (17) की गोली व तेज हथियार से हमला […]

आदित्यपुर : गोली व तेज हथियार से एक की हत्या, दूसरा गंभीर (हैरी)जन्माष्टमी में हुए झगड़े को लेकर शंकर गोप ने दिया घटना को अंजामपुलिस आरोपियों की तलाश में जुटीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर आशियाना चौक के पास गुरुवार की रात 9 बजे न्यू स्वर्णरेखा कॉलोनी निवासी गणेश चौहान (17) की गोली व तेज हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. वहीं उसके साथी सालडीह बस्ती के बजरंग गोराई को पत्थर से हमला कर घायल कर दिया. बजरंग का इलाज टीएमएच में चल रहा है. सूचना पाकर एसडीपीओ तथा आदित्यपुर पुलिस पहुंची. पुलिस के समक्ष शंकर गोप, उसके परिवार व दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. घटनास्थल से पुलिस को कोई खोखा नहीं मिला है. ———जन्माष्टमी में हुआ था झगड़ासंतोष चौहान ने बताया कि गणेश उसका छोटा भाई था. वह गाड़ी चलाने का काम करता था. उसके पिता सूरज चौहान सिंचाई विभाग में काम करते हैं. जन्माष्टमी के दिन गणेश और शंकर गोप के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. तब शंकर गोप और उसके भतीजे ने गणेश को बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. गुरुवार की रात गणेश साथी बजरंग के साथ आशियाना से पैदल घर आ रहा था. आशियाना चौक के पास शंकर गोप और उसका परिवार नववर्ष के उपलक्ष्य में गाना बजा रहा था. शंकर ने उसके भाई को आवाज लगाकर बुलाया और उस पर पहले लाठी से हमला किया. बाद में गोली मारी. बीच बचाव में उसके साथी बजरंग की भी पिटाई कर दी.———–अर्जुन ने दी जानकारीसंतोष चौहान ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद अर्जुन नामक युवक दौड़ते हुए उसके घर आया और गणेश के साथ मारपीट की सूचना दी. वह भागकर आशियाना चौक पहुंचा और अपने भाई गणेश और घायल बजरंग को उठाकर एंबुलेस के जरिये टीएमएच ले गये. टीएमएच में गणेश को मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें