27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब डाकघर में भी जमा होगा रेलवे भर्ती का चालान

अब डाकघर में भी जमा होगा रेलवे भर्ती का चालान लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रेलवे में नौकरी के लिए फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी अब चालान डाकघर में भी जमा कर सकेंगे. इसके डाकघरों में अलग से काउंटर बनाये जायेंगे. अबतक रेलवे के फॉर्म का चालान बैंक में जमा होता था. इसकी जानकारी वरिष्ठ डाकपाल एसपी […]

अब डाकघर में भी जमा होगा रेलवे भर्ती का चालान लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रेलवे में नौकरी के लिए फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी अब चालान डाकघर में भी जमा कर सकेंगे. इसके डाकघरों में अलग से काउंटर बनाये जायेंगे. अबतक रेलवे के फॉर्म का चालान बैंक में जमा होता था. इसकी जानकारी वरिष्ठ डाकपाल एसपी सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि डाक विभाग इस तरह की तैयारी कर रहा है कि उपभोक्ताअों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो. ज्ञात हो कि रेलवे ने करीब 18 हजार पदों के लिए बहाली निकाली है. ——-मनीऑर्डर के लिए नहीं जाना होगा डाकघरजमशेदपुर. अब मनी अॉर्डर करने के लिए आपको डाकघर जाने की जरूरत नहीं है. डाक विभाग आने वाले दिनों में यह व्यवस्था ला रहा है. अब डाकिया आपके घर पहुंचेंगे अौर आपके सामने मनी अॉर्डर करेंगे. मिनट भर में आप जिसके अकाउंट में पैसे भेजना चाहेंगे, वहां पहुंच जायेगा. इसके लिए डाक विभाग डाकिया को एक बायोमीट्रिक डिवाइस दे रहा है. इसके जरिये पैसे दूसरे के अकाउंट में भेजा जा सकेगा. फिलहाल राजस्थान अौर बिहार में इसकी शुरुआत की जा रही है. वरिष्ठ डाकपाल एसपी सिंह ने कहा कि अगले चरण में झारखंड में इसकी शुरुआत की जायेगी. इसके लिए दो जोन का चयन कर लिया गया है. हालांकि इसमें सिंहभूम मंडल शामिल नहीं है. डाक विभाग को प्रोफिटेबल बनाने को लेकर इस तरह की शुरुआत की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें