17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरहोर : पांचवीं की छात्रा युवकों को साक्षर बनायेगी (बिरहोर 1)

बिरहोर : पांचवीं की छात्रा युवकों को साक्षर बनायेगी (बिरहोर 1) – बोड़ाम के पानीपाती गांव में उप समाहर्ता ने बिरहोर परिवारों का जाना हाल जाना- नववर्ष की पूर्व संध्या पर बिरहोर बुजुर्गों व बच्चों को दी ऊनी टोपियां व मोजा- सरकारी योजनाओं से बिरहोर परिवार को किया जागरूक – बच्चों को नियमित रूप से […]

बिरहोर : पांचवीं की छात्रा युवकों को साक्षर बनायेगी (बिरहोर 1) – बोड़ाम के पानीपाती गांव में उप समाहर्ता ने बिरहोर परिवारों का जाना हाल जाना- नववर्ष की पूर्व संध्या पर बिरहोर बुजुर्गों व बच्चों को दी ऊनी टोपियां व मोजा- सरकारी योजनाओं से बिरहोर परिवार को किया जागरूक – बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के उप समाहर्ता संजय कुमार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर बोड़ाम प्रखंड के पानीपाती ग्राम में 16 बिरहोर परिवार के बीच पहुंचे. उन्होंने बिरहोरों का स्वास्थ्य, पोषण व शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बिरहोर के बच्चों व बुजुर्गों में उपहार स्वरूप ऊनी टोपी और मोजा वितरण किया. उन्होंने उक्त परिवारों को मिल रही सरकारी सुविधा की जानकारी ली. वहीं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लक्ष्मी लाडली योजना, मुख्यमंत्री गंभीर रोग उपचार सहायता योजना सहित अन्य योजनाओं के प्रति उनके सहज बोलचाल भाषा में जागरूक किया. उन्होंने बोड़ाम के प्रखंड विकास पदाधिकारी से बिरहोरों के बीच अविलंब कंबल वितरण करने को कहा. श्री कुमार ने बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी या विद्यालय जाने को कहा. इस पर बिरहोर बच्चों ने बताया कि कुछ बच्चे चोईरा के लोयोला स्कूल में जाते हैं. उन्होंने पांचवीं की छात्रा कुमारी लखी बिरहोरनी को बस्ती के निरक्षर बिरहोर युवाओं को नाम लिखना सिखाने को कहा. मौके पर अनुसेवी प्रमोद कुमार दीक्षित, ठुंपू बिरहोर, गोविंद बिरहोर, पानमुनी बिरहोर, सोमवारी बिरहोरनी, वायदा बिरहोर, रवि बिरहोर, कुड़ी बिरहोरनी, सुकुरमुनी बिरहोरनी, बाबी बिरहोरनी, लखन बिरहोर, राम बिरहोर, ममता बिरहोरनी, मनीषा बिरहोरनी, मंगल बिरहोर, सरस्वती बिरहोरनी, सुरुबाला बिरहोरनी, बुदनी बिरहोरनी, लखी बिरहोरनी, सुशील बिरहोर, शामू बिरहोर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें