21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग::: मंत्रोच्चार से गूंजा पारडीह वनदेवी काली मंदिर, शतचंडी महायज्ञ आरंभ

फ्लैग::: मंत्रोच्चार से गूंजा पारडीह वनदेवी काली मंदिर, शतचंडी महायज्ञ आरंभ(फोटो मनमोहन की होगी)फ्लैग::: रुद्राभिषेक में उमड़े भक्त क्रॉसर ::: तीन दिन चलेगा यज्ञानुष्ठान, शुक्रवार को होगा भंडारालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मानगो पारडीह के पास फदलोगोड़ा स्थित वनदेवी काली मंदिर में बुधवार प्रात: मंत्रोच्चार के बीच नवचंडी महायज्ञ आरंभ हुआ. श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा […]

फ्लैग::: मंत्रोच्चार से गूंजा पारडीह वनदेवी काली मंदिर, शतचंडी महायज्ञ आरंभ(फोटो मनमोहन की होगी)फ्लैग::: रुद्राभिषेक में उमड़े भक्त क्रॉसर ::: तीन दिन चलेगा यज्ञानुष्ठान, शुक्रवार को होगा भंडारालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मानगो पारडीह के पास फदलोगोड़ा स्थित वनदेवी काली मंदिर में बुधवार प्रात: मंत्रोच्चार के बीच नवचंडी महायज्ञ आरंभ हुआ. श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती की देखरेख में मंदिर के संस्थापक महंत ब्रह्मलीन महंत नागा बाबा दिगंबर शंकरानंद की पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष यह आयोजन होता है. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. महायज्ञ के प्रथम दिन प्रात: काल रुद्राभिषेक आरंभ हुआ, जिसमें पुरोहितों ने भगवान शिव के पूरे विधि-विधान के साथ पूजन के पश्चात रुद्राभिषेक की विधि संपन्न करायी. इस अवसर पर भगवान शिव का भव्य रूप में शृंगार किया गया तथा मंदिर परिसर की भी सजावट की गयी थी. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित रहे. अब गुरुवार प्रात: चंडी पाठ आरंभ होगा, जबकि शुक्रवार को प्रात: पूजा आदि के आयोजन के बाद अपराह्न 1:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें