प्रेरणा क्लासेज के छात्रों ने साबित की प्रतिभा (फोटो : ऋषि-4)-केवीपीवाई में चार व आरएमओ में छह विद्यार्थी सफल -सफल सभी 10 छात्रों को संस्थान ने किया सम्मानितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरप्रेरणा क्लासेज के दस छात्रों ने साइंस से जुड़ी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा साबित करते हुए सफलता हासिल की है. इस सफलता पर संस्थान की ओर से बुधवार को उन्हें सम्मानित किया गया. बिष्टुपुर स्थित प्रेरणा टावर में एक सादे सामारोह में संस्थान के निदेशक प्रमोद दूबे व विकास टंक ने सभी छात्रों को सम्मानित किया. इसको लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रमोद दूबे ने बताया कि केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) के प्रारंभिक चरण में संस्थान के चार छात्रों ने जबकि होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन, केंद्रीय एटॉमिक एनर्जी विभाग द्वारा आयोजित मैथमेटिक्स ओलिंपियाड (आरएमओ) के रीजनल राउंड (स्टेट लेवल) में संस्थान के छह छात्रों ने सफलता हासिल की है. इस अवसर पर संस्थान के अमित भट्टाचार्य समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.सफल प्रतिभागीकेवीपीवाई : सोहन रुद्रा (आरवी), आदर्श कुमार (लोयोला स्कूल), अमिय सिन्हा (विद्या भारती चिन्मया विद्यालय), अभिज्ञान घोष (डीएवी बिष्टुपुर)आरएमओ : मोहित कुमार गुप्ता (डीएवी बिष्टुपुर), मो साकिब हुसैन (आरवी), तरुष अग्रवाल (डीबीएमएस कदमा), ऋषभ संजय (एलएफएस), रथिन श्रवण झा (एलएफएस), अश्विनी कुमार (एलएफएस)
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रेरणा क्लासेज के छात्रों ने साबित की प्रतिभा
प्रेरणा क्लासेज के छात्रों ने साबित की प्रतिभा (फोटो : ऋषि-4)-केवीपीवाई में चार व आरएमओ में छह विद्यार्थी सफल -सफल सभी 10 छात्रों को संस्थान ने किया सम्मानितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरप्रेरणा क्लासेज के दस छात्रों ने साइंस से जुड़ी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा साबित करते हुए सफलता हासिल की है. इस सफलता पर संस्थान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement