टॉक शो : वर्दी पर दाग फ्लैग::: जब रक्षक ही भक्षक बनेंगे, तो बचाएगा कौन गत दिवस हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस की मिलिट्री बोगी में सवार नाबालिग को जबरन शराब पिलाकर उसके साथ सेना के तीन जवानों ने गैंगरेप की. दूसरी ओर, छुट्टी न मिलने पर चाईबासा पुलिस लाइन में कार्यरत हवलदार ने नाराज होकर 100 राउंड फायरिंग की. जनता के बीच ऐसी ही हरकतों से सेना और पुलिस के प्रति अविश्वास का माहौल बन रहा है. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने इस मुद्दे पर शहरवासियों से बातचीत की. सभी ने इन घटनाओं की निंदा की और कहा कि ऐसा करने वालों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. रक्षक को रोल मॉडल के रूप में पेश आना चाहिए. एक की हरकत से पूरी सेना या पुलिस बदनाम होती है. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश.कोट——–देश की रक्षा करने वालों से ऐसी घटना की उम्मीद नहीं थी. भारतीय कानून में सुधार की आवश्यकता है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.-बबलू बाजपेयी, एनएच 33 से गैंगरेप की घटना काफी दुखद है. सेना के जवानों के प्रति जो भरोसा व सम्मान है, उस पर ठेस लगी है. जरूरी है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए. -विकास मिश्रा, बालीगुमा से आम लोगों की रक्षा की जिम्मेदारी सैनिकों व पुलिसकर्मियों की है. यदि सैनिक ही ऐसा करेंगे, तब भला हम विश्वास किस पर करेंगे. -गीता रानी बर्मन, डिमना से सैनिकों द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम देना वाकई निंदनीय है. जरूरी है कि उन्हें और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत न कर सके. -मिथिलेश कुमार दूबे, मरीन ड्राइव सेऐसी घटनाओं के होने से लगता है कि आम नागरिकों के हिफाजत की जिम्मेदारी गलत हाथों में है. हमारे लिए यह घटना काफी दुखद है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो.-गुड़िया देवी, बाराद्वारी से सेना के जवानों द्वारा गैंगरेप और पुलिसकर्मी द्वारा फायरिंग की घटना चिंतनीय है. दोनों घटनाओं में लिप्त अारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. -रमेश गुप्ता, सिदगोड़ा से
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉक शो : वर्दी पर दाग
टॉक शो : वर्दी पर दाग फ्लैग::: जब रक्षक ही भक्षक बनेंगे, तो बचाएगा कौन गत दिवस हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस की मिलिट्री बोगी में सवार नाबालिग को जबरन शराब पिलाकर उसके साथ सेना के तीन जवानों ने गैंगरेप की. दूसरी ओर, छुट्टी न मिलने पर चाईबासा पुलिस लाइन में कार्यरत हवलदार ने नाराज होकर 100 राउंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement