बिजली बचत अभियान : रेलकर्मियों ने एलइडी बल्ब खरीदा (ऋषि 6) – पहले दिन पौने दो हजार बल्ब लिये रेलकर्मियों ने – टाटा से रेल बिजली विभाग ने छह कॉलोनी के लिए 15 हजार बल्ब की मांग की हैवरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिजली बचत अभियान के तहत टाटानगर के रेलकर्मियों में सोमवार को करीब पौने दो हजार एलइडी बल्ब बेचा गया. एलइडी लाइट की आपूर्ति एमओयू के आधार पर कोलकाता की मेसर्स गुप्ता एजेंसी ने की. एक रेल कर्मी को अधिकतम 10 एलइडी लाइट व प्रति लाइट की कीमत 100 रुपये तय किया गया है. ज्ञात हो कि रेल प्रशासन (बिजली विभाग) ने टाटानगर की छह रेलवे कॉलोनी के लिए 15 हजार एलइडी लाइट की मांग दपू रेलवे मुख्यालय से की है. इसकी अविलंब आपूर्ति के लिए रेलवे मुख्यालय से एजेंसी को आदेश जारी किया गया है.एलइडी लाइट में रोशनी कम रेलकर्मियों को दी जा रही एलइडी लाइट (7 वाट) की रोशनी कम है. एक लाइट से पर्याप्त रोशनी नहीं मिल रही है. बताया जाता है कि एक ट्यूब लाइट की तरह रोशनी के लिए तीन एलइडी लाइट जलाना पड़ रहा है. आज से स्टेशन में मिलेगा एलइडी लाइटमंगलवार से टाटा रिसीविंग स्टेशन (रेलवे स्टेशन के समीप) रेलकर्मी को एलइडी लाइट मिलेगा. इसके लिए अपना पहचानपत्र दिखाना पड़ेगा. इलेक्ट्रिक लोको शेड में एक हजार बल्ब दिया गयासोमवार को सीनियर डीइइ अभिमन्यु सेठ के नेतृत्व में टाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में सुबह 11 बजे से एलइडी लाइट दिया गया. मौके पर रेलवे बिजली विभाग के डीइइ बीके रूलानिया, एडीइइ आनंद लॉरेंस आदि थे. वहीं कैरेज एंड डिपो, इंजीनियरिंग, रेलवे गार्ड, ड्राइवर क्रू लॉबी समेत अन्य डिपार्टमेंट में करीब साढ़े सात सौ एलइडी लाइट दिया.
Advertisement
बिजली बचत अभियान : रेलकर्मियों ने एलइडी बल्ब खरीदा (ऋषि 6)
बिजली बचत अभियान : रेलकर्मियों ने एलइडी बल्ब खरीदा (ऋषि 6) – पहले दिन पौने दो हजार बल्ब लिये रेलकर्मियों ने – टाटा से रेल बिजली विभाग ने छह कॉलोनी के लिए 15 हजार बल्ब की मांग की हैवरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिजली बचत अभियान के तहत टाटानगर के रेलकर्मियों में सोमवार को करीब पौने दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement