हुडको में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जमीन को मिला एनओसीछोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना : कल से शुरू होगा निर्माण कार्य (फ्लैग)-46 एमएलडी क्षमता का बनेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछोटागोविंदपुर जलापूर्ति के लिए हुडको में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (जलशोध संस्थान) के लिए डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने सबलीज जमीन का एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) प्रदान कर दिया है. यहां मंगलवार से 46 एमएलडी क्षमता का नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण शुरू होगा. हालांकि इस योजना के लिए अभी पांच जल मीनार के निर्माण के लिए जमीन का एनओसी नहीं मिल पाया है. इधर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने जलापूर्ति के लिए काम कर रही मेसर्स आइएलएंडएफएस को अविलंब काम शुरू करने के संबंध में निर्देश दिया है. वर्जन—–छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के वाटर टीटमेंट प्लांट निर्माण के लिए जमीन का एनओसी मिल गया है. मंगलवार से काम शुरू होगा. राजेंद्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, पीएचइडी, जमशेदपुर. बागबेड़ा अौर छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना जल्द पूरा करें :चीफ इंजीनियरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड सरकार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के चीफ इंजीनियर हीरालाल प्रसाद ने विश्व बैंक पोषित बागबेड़ा अौर छोटागोविंदपुर जलापूर्ति (238 करोड़ की जलापूर्ति योजना) से जुड़ी अड़चनों को दूर कर जरूरी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. चीफ इंजीनियर ने रविवार को बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के लिए गदड़ा अौर बागबेड़ा अौर छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के लिए हुडको, लोआबासा पहुंचकर स्थल का जायजा लिया. निरीक्षण में चीफ इंजीनियर हीरालाल प्रसाद, अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद, मेसर्स आइएलएंडएफएस के प्रतिनिधि मौजूद थे. मानगो जलापूर्ति : जल्द पाइप बिछाने को पत्र लिखावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो जलापूर्ति से जुड़े छूटे हुए बस्ती में पाइप बिछाने को लेकर दिल्ली की चयनित एजेंसी को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अधीक्षण अभियंता ने लिखित चेतावनी दी है. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पाइप में जिला प्रशासन ने एक्साइज ड्यूटी माफ कर दी है. अब जल्द पाइप बिछाना शुरू होना चाहिए. देरी होने पर एजेंसी जिम्मेवार होगी. 23 करोड़ के पाइप प्रोजेक्ट बिछाने का दो माह पूर्व टेंडर हो गया है.अब तक इसका काम शुरू नहीं हुआ है.
BREAKING NEWS
Advertisement
हुडको में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जमीन को मिला एनओसी
हुडको में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जमीन को मिला एनओसीछोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना : कल से शुरू होगा निर्माण कार्य (फ्लैग)-46 एमएलडी क्षमता का बनेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछोटागोविंदपुर जलापूर्ति के लिए हुडको में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (जलशोध संस्थान) के लिए डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने सबलीज जमीन का एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement