14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्वार्टर के गलत इस्तेमाल पर होगी कार्रवाई : नरेंद्रन

जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने साफ किया है कि क्वार्टर का मामला काफी गंभीर है. कुछ लोग कंपनी क्वार्टर का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे है. उनके खिलाफ मैनेजमेंट सख्ती से कार्रवाई करेगी. श्री नरेंद्रन एमडी ऑनलाइन में कोक प्लांट के करम अली खान द्वारा उठाये गये सवालों का जवाब दे […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने साफ किया है कि क्वार्टर का मामला काफी गंभीर है. कुछ लोग कंपनी क्वार्टर का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे है. उनके खिलाफ मैनेजमेंट सख्ती से कार्रवाई करेगी. श्री नरेंद्रन एमडी ऑनलाइन में कोक प्लांट के करम अली खान द्वारा उठाये गये सवालों का जवाब दे रहे थे.

करम अली खान ने सवाल उठाया कि क्वार्टर एक्सटेंशन की इजाजत दी जानी चाहिए. वर्तमान समय में इतने छोटे से क्वार्टर में सुविधा बेहतर नहीं हो सकती है और माता-पिता, भाई, बेटा-बेटी को एक साथ रख पाना मुश्किल होगा. ऐसे में एक्टेंशन ही एकमात्र उपाय है.

होंडा सिटी से मिला बड़ा ऑर्डर, सेफ्टी पर ध्यान : सवालों के पहले अपने संबोधन में ेएमडी ने बताया कि होंडा सिटी के फोर्थ जेनरेशन कार में टाटा स्टील का ही इस्तेमाल हुआ है. ऐसे में कंपनी का लाभ हुआ है. मंदी के बावजूद सीआर शीट में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने सेफ्टी, एनवायरमेंट और क्वालिटी पर फोकस करने की अपील की और सेवानिवृत्त होने वाले एएम मिश्र के कार्यो की तारीफ भी की.

सीएमजी पर फैसला दो-तीन माह में
टाटा स्टील के सेंट्रलाइज्ड मेंटेनेंस ग्रुप (सीएमजी) पर फैसला दो -तीन माह के भीतर हो जायेगा. यह जानकारी टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने दी. वे सोमवार को एमडी ऑनलाइन में कर्मचारियों के सवालों का जवाब दे रहे थे.एचएसएम के राकेश कुमार ने कहा कि ऑपरेशन में मैनिंग समेत अन्य समस्या पर बातचीत हो रही है, लेकिन मेंटेनेंस के सेक्शन में मैनिंग पर कोई बात नहीं हो पा रही है, इससे कर्मचारियों में निराशा है. इस पर एमडी ने कहा कि मैनेजमेंट की ओर से बातचीत की जा रही है. दो से तीन माह में इस पर फैसला होने की उम्मीद है. नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ पांच साल से कम पर नहीं

जीडी मुखी ने कहा नौकरी छोड़ो और नौकरी पाओ स्कीम का लाभ तीन साल जिसका कार्यकाल बच गया है, उस पर भी लागू किया जाये. इस पर चीफ एचआरएम बीबी दास ने कहा कि पांच साल से कम पर किसी तरह की कोई बात नहीं हो सकती है.

आदित्यपुर पुल कनेक्टिविटी रोड जल्द : राकेश कुमार ने कहा कि आदित्यपुर के नये खरकई पुल का कनेक्टिंग रोड पूरी तरह खराब है. इस रोड को जल्द बनाया जाना चाहिए. इस पर कंपनी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट सुनील भाष्करण ने कहा कि इस पर कुछ दिक्कतें थी, जिसको दूर किया जा रहा है और बहुत जल्द निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.

होम्योपैथी अस्पताल में देना होगा 15 रुपया
टाटा स्टील के होम्योपैथी अस्पताल में 15 रुपये लगने पर इएमएस के कर्मचारी तापस कर ने सवाल उठाया. इस पर एमडी ने कहा कि कंपनी चाहती है कि सुविधाओं को बेहतर किया जाये. इस दिशा में हम लोग काम कर रहे हैं, जिसके लिए कर्मचारियों को यह राशि देना होगा.

टीएफए की स्थिति में होगा सुधार : टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर जीडी मुखी ने कहा कि टीएफए की स्थिति ठीक नहीं है. इसको तत्काल दुरुस्त करना चाहिए. इस पर डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट सुनील भाष्करण ने कहा कि इसमें सुधार होगा. जरूरत पड़ेगा तो कुछ बदलाव भी किये जा सकते हैं.

शास्त्रीनगर में पानी की आपूर्ति की जाये
कोक प्लांट के कर्मचारी अली खान ने कदमा शास्त्रीनगर में पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की मांग की. इस पर जुस्को एमडी आशीष माथुर ने कहा कि इसको लेकर क्या रास्ता निकल सकता है, इस पर बातचीत की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें