23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो बस स्टैंड : सवारी बैठाने को लेकर मारपीट

मानगो बस स्टैंड : सवारी बैठाने को लेकर मारपीट जमशेदपुर . मानगो बस स्टैंड में रविवार की दोपहर टाटा से आरा जाने वाली सिंह बस के कर्मचारी अशोक यादव उर्फ पैसठ, संजय यादव, संतोष, सतीश और नवीन ने सवारी बैठाने को लेकर राजधानी बस(टाटा-आरा रूट) के मन्नु सिंह को पीट कर जख्मी कर दिया. मन्नू […]

मानगो बस स्टैंड : सवारी बैठाने को लेकर मारपीट जमशेदपुर . मानगो बस स्टैंड में रविवार की दोपहर टाटा से आरा जाने वाली सिंह बस के कर्मचारी अशोक यादव उर्फ पैसठ, संजय यादव, संतोष, सतीश और नवीन ने सवारी बैठाने को लेकर राजधानी बस(टाटा-आरा रूट) के मन्नु सिंह को पीट कर जख्मी कर दिया. मन्नू ने सभी के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार मन्नू अपने बस में आरा के लिए सवारी बैठा रहा था. उसी दौरान सिंह बस के कर्मचारी अशोक यादव व नवीन नशे में आये और मन्नू के साथ मारपीट करने लगे. उसके बाद अशोक के दोस्त ने मिल कर मन्नू की पिटाई कर दी और माैके से फरार हो गये. सीतारामडेरा : बस मालिक और मैनेजर पर केस जमशेदपुर : लोकोसाई के रहने वाले विक्रम बाबुंगा ने मां पार्वती बस (जेएच13ए-9071) के मालिक और प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि शनिवार को बस में सामान चढ़ाने के दौरान चट्टान सिंह की बस के छत से गिरने पर मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक का बेटा विक्रम ने सुरक्षा के बिना सामनों को चढ़ाने और लापरवाही का आरोप लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें