17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई सौ गाड़ी मालिकों पर लाखों बकाया, बॉडी वारंट जारी

ढाई सौ गाड़ी मालिकों पर लाखों बकाया, बॉडी वारंट जारीफ्लैग-नीलाम पत्र पदाधिकारी ने की कार्रवाईवरीय संवाददाता, जमशेदपुरढाई सौ से ज्यादा व्यवसायिक वाहनों के मालिकों पर कई लाख रुपये का टैक्स बकाया है. कई गाड़ी मालिकों पर तो 1983 से लेकर 1993 तक का टैक्स बकाया है. कई नोटिस के बाद भी राशि नहीं चुकाने पर […]

ढाई सौ गाड़ी मालिकों पर लाखों बकाया, बॉडी वारंट जारीफ्लैग-नीलाम पत्र पदाधिकारी ने की कार्रवाईवरीय संवाददाता, जमशेदपुरढाई सौ से ज्यादा व्यवसायिक वाहनों के मालिकों पर कई लाख रुपये का टैक्स बकाया है. कई गाड़ी मालिकों पर तो 1983 से लेकर 1993 तक का टैक्स बकाया है. कई नोटिस के बाद भी राशि नहीं चुकाने पर गाड़ी मालिकों पर नीलाम पत्र पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बॉडी वारंट, डिस्ट्रेस वारंट जारी किया गया है. बताया जाता है कि परिवहन विभाग ने दो हजार से ज्यादा गाड़ी मालिकों की सूची तैयार की है. जिन पर नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा गिरफ्तारी वारंट के अलावा संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है. सर्टिफिकेट केस में सुनवाई के दौरान ढाई सौ से ज्यादा गाड़ी मालिकों पर बॉडी वारंट, डिस्ट्रेस वारंट अौर नोटिस जारी किया गया है.————————-ये हैं बड़े बकायेदार-गाड़ी मालिक- गाड़ी नंबर- बकाया(रुपये)- वारंटसरदार जसवंत सिंह गोलमुरी-बीआरएक्स/ 7274-87,151-बीडब्ल्यूजोगेंदर कौर मानगो-बीपीटी/ 8025-1,32,388-डीडब्ल्यूगुरुबख्श सिंह रिफ्यूजी कॉलोनी-बीआरएक्स/ 2939-1,34,297-डीडब्ल्यूमेसर्स ईस्टर्न काउबैग प्रा. लि साकची-बीआरएक्स/ 4975-1,38,598भगवान राम भुइयांडीह-बीएचटी/1656-111971-डीडब्ल्यूजय प्रकाश साव न्यू बाराद्वारी-बीएचटी/ 658-1,62,110-बीडब्ल्यूप्रीतम कौर राम दास भट्ठा-बीआरएक्स /795-1,46, 367-बी डब्ल्यूसरदार स्वर्ण सिंह कालीमाटी रोड-बीएचएक्स/ 8515-1,01,426-डीडब्ल्यूमेसर्स राज रिषी इंटर प्राइजेज बिष्टुपुर-बीएचटी/ 1220-2,05, 217-डीडब्ल्यू रतन सिंह गोलमुरी-बीआरएक्स / 4988-1,07,492-बीडब्ल्यूविश्वनाथ सिंह कदमा-बीपीएच/ 3303-1,29,648-डीडब्ल्यूकुलवंत सिंह साकची-बीएचएक्स/ 2540-1,67,113-बी डब्ल्यूअरुणकांत उलीडीह-बीएचएक्स/ 7223-1,79,342-डीडब्ल्यूबलजीत सिंह मानगो-बीपीटी/8116-1,52,202-डीडब्ल्यूपदम लोचन पांडेय मानगो-बीपीटी/8211-1,05,001- डीडब्ल्यूसुरेश कुमार अग्रवाल धातकीडीह-बीपीटी/ 8118-1,32,942-डीडब्ल्यू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें