30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ और मस्ती से सराबोर हुआ साल का अंतिम संडे

भीड़ और मस्ती से सराबाेर हुआ साल का अंतिम संडे फ्लैग : लचर सुरक्षा व्यवस्था का फायदा उठाकर शराबियों ने पिकनिक स्थलों पर छलकाया जाम-डिमना लेक और जुबली पार्क में उमड़ा जनसैलाब संवाददाता, जमशेदपुर. जी हां साल 2015 की अंतिम यादों को संजोने के लिए साल के अंतिम संडे को लौहनगरी के लोगों ने जमकर […]

भीड़ और मस्ती से सराबाेर हुआ साल का अंतिम संडे फ्लैग : लचर सुरक्षा व्यवस्था का फायदा उठाकर शराबियों ने पिकनिक स्थलों पर छलकाया जाम-डिमना लेक और जुबली पार्क में उमड़ा जनसैलाब संवाददाता, जमशेदपुर. जी हां साल 2015 की अंतिम यादों को संजोने के लिए साल के अंतिम संडे को लौहनगरी के लोगों ने जमकर मस्ती की. इस दौरान जुबली पार्क समेत डिमना लेक, निक्को पार्क, टाटा जू, चिल्ड्रेन पार्क, हुडको डैम समेत शहर के सभी पिकनिक स्थलों भीड़ से पटे रहे. जाते-जाते साल 2015 का यह अंतिम संडे कई लोगों के लिए मस्ती की यादें छोड़ गया. मस्ती से लबरेज रहा संडेकहीं सामूहिक भोजन का लुत्फ उठाया जा रहा था तो कहीं छोटे-छोटे खेलते हुए मन मोह रहे थे. तो कहीं इन खुशनुमा पलों को संजोने के लिए सेल्फी का दौर चला. कुल मिलाकर कहें हर किसी ने 2015 के इस अंतिम संडे को अपने तरीके से मस्ती से जिया. हालांकि जाम ने कई मौकों पर लोगों की मस्ती में खलल डालने की कोशिश की.सुरक्षा व्यवस्था लचर, शराबियों ने छलकाया जामपुलिस प्रशासन की ओर से मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के सारे वायदे गत रविवार झूठे साबित हुए. रोक के बावजूद डिमना लेक पर शराबियों को गुट बनाकर बेखौफ शराब पीते देखा गया. इसके अलावा खुलेअाम लाउड स्पीकर भी बजते दिखे. हुड़दंगियों और मनचलों की सक्रियता और वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से भी लोगों को काफी दिक्कत हुई. जुबिली पार्क गेट बंद होने से परेशानीसर्किट हाउस की तरफ से जुबिली पार्क में प्रवेश करने वालों को काउ क्रेचर (प्रवेश गेट पर जाली लगाने से) के कारण परेशानी हुई. वहीं दूसरी तरफ गेट पर ताला लगा दिये जाने के बाद आने-आने जाने के लिए दिये गये छोटे से रास्ते से लोगों को एक-एक करके आना-जाना पड़ा. जिससे लंबी कतार लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें