28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्यूब मेकर्स क्लब में कल्याणी नाइट समारोह

जमशेदपुर : राजस्थान की लोकगीत, संस्कृति में रमी कल्याणी नाइट ने शनिवार काे ठिठुरती ठंड में भी लौहनगरी को राजस्थनी गरमाहट का एहसास करा दिया. इस संस्कृति की खूबसूरती लाजवाब है. उक्त बातें कल्याणी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ट्यूब मेकर्स क्लब( नीलडीह) में आयोजित कल्याणी नाइट समारोह में मुख्य अतिथि सह समाजसेवी रुचि नरेंद्रन ने कहीं. […]

जमशेदपुर : राजस्थान की लोकगीत, संस्कृति में रमी कल्याणी नाइट ने शनिवार काे ठिठुरती ठंड में भी लौहनगरी को राजस्थनी गरमाहट का एहसास करा दिया. इस संस्कृति की खूबसूरती लाजवाब है. उक्त बातें कल्याणी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ट्यूब मेकर्स क्लब( नीलडीह) में आयोजित कल्याणी नाइट समारोह में मुख्य अतिथि सह समाजसेवी रुचि नरेंद्रन ने कहीं.

उन्होंने कहा कि कल्याणी की छांव में समाजसेवा का भाव लेकर कई सदस्याएं आयीं अौर उन्हीं हर एक के योगदान से ट्रस्ट ने 50 सालों का सफर तय किया. यह एक सराहनीय प्रयास है कि ट्रस्ट आज भी अपने उद्देश्य को पूरा करते हुए बेबी शो, हेल्थ प्रोग्राम, महिला सशक्तीकरण, जरूरतमंदों की सेवा करती आ रही है. आगे भी यह कारवां यूं ही चलता रहे.

कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि एसडीअो धालभूम आलोक कुमार, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा, िटनप्लेट कंपनी के एमडी तरुण डागा एवं उनकी पत्नी वर्षा डागा, टाटा स्टील के वीपी आनंद सेन, उनकी पत्नी सह एआइडब्ल्यूसी की अध्यक्ष श्रीमंती सेन, कल्याणी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष नमिता पांडेय एवं महासचिव रीनी गुहा मौजूद थीं.

महासचिव श्रीमती गुहा ने बताया कि कल्याणी नाइट का आयोजन फंड संग्रह करने के उद्देश्य से किया गया है. आगे अतिथियों के साथ-साथ नाइट में शामिल लोगों ने अलाव की गरमाहट के संग राजस्थान से आये रोजे खान एवं टीम के राजस्थानी संगीत एवं राजस्थानी पकवानों का लुत्फ लिया. इस दौरान कल्याणी वेलफेयर ट्रस्ट की विगत 50 साल की यात्रा पर एक छोटी सी शॉर्ट फिल्म दिखायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें