22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठिठुरते जमशेदपुर में उतरी राजस्थानी गरमाहट : रुचि, उमा 35 से 43

ठिठुरते जमशेदपुर में उतरी राजस्थानी गरमाहट : रुचि, उमा 35 से 43फ्लैग ::: केसरिया बालम आअो रे पधारो म्हारे देश…संवाददाता, जमशेदपुर राजस्थान की लोकगीत, संस्कृति में रमी कल्याणी नाइट ने शनिवार काे ठिठुरती ठंड में भी लौहनगरी को राजस्थनी गरमाहट का एहसास करा दिया. इस संस्कृति की खुबसूरती लाजवाब है. उक्त बातें कल्याणी वेलफेयर सोसाइटी […]

ठिठुरते जमशेदपुर में उतरी राजस्थानी गरमाहट : रुचि, उमा 35 से 43फ्लैग ::: केसरिया बालम आअो रे पधारो म्हारे देश…संवाददाता, जमशेदपुर राजस्थान की लोकगीत, संस्कृति में रमी कल्याणी नाइट ने शनिवार काे ठिठुरती ठंड में भी लौहनगरी को राजस्थनी गरमाहट का एहसास करा दिया. इस संस्कृति की खुबसूरती लाजवाब है. उक्त बातें कल्याणी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ट्यूब मेकर्स क्लब, नीलडीह में आयोजित कल्याणी नाइट समारोह में मुख्य अतिथि सह समाजसेवी रुचि नरेंद्रन ने कहीं. उन्होंने कहा कि कल्याणी की छांव में समाज सेवा का भाव लेकर कई सदस्याएं आयी अौर उन्हीं हर एक के योगदान से ट्रस्ट ने 50 सालों का सफर तय किया. यह एक सराहनीय प्रयास है कि ट्रस्ट आज भी अपने उद्देश्य को पूरा करते हुए बेबी शो, हेल्थ प्रोग्राम, महिला सशक्तिकरण, जरूरतमंदों की सेवा करती आ रही है. आगे भी यह कारवां यूं ही चलता रहे. कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि एसडीअो धालभूम आलोक कुमार, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा, टीनप्लेट कंपनी के एमडी अरुण डांगा एवं उनकी पत्नी वर्षा डांंगा, टाटा स्टील के अध्यक्ष आनंद सेन, उनकी पत्नी सह एआइडब्ल्यूसी की अध्यक्ष श्रीमंती सेन, कल्याणी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष नमिता पांडेय एवं महासचिव रीनी गुहा मौजूद रहीं. महासचिव श्रीमती गुहा ने बताया कि कल्याणी नाइट का आयोजन फंड संग्रह करने के उद्देश्य से किया गया है. आगे अतिथियों के साथ-साथ नाइट में शामिल लोगों ने अलाव की गरमाहट के संग राजस्थान से आये रोजे खान एवं टीम के राजस्थानी संगीत एवं राजस्थानी पकवानों का लुत्फ लिया. इस दौरान कल्याणी वेलफेयर ट्रस्ट की विगत 50 साल की यात्रा पर एक छोटी सी शॉर्ट फिल्म दिखायी गयी. केसरिया बालम आअो रे………….विरासत में मिले राजस्थानी संगीत को अपने मधुर कंठों से सजा कर रोजे खान एवं टीम ने कल्याणी नाइट में चार चांद लगा दिये. केसरिया बालम आअो रे… गीत के साथ महफिल में राजस्थानी लोक गीत की धारा बहने लगी. वही राजस्थानी लोक नृत्य ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. 11 वीं वार आया हूं म्हारा जमशेदपुर मां : रोजे खान गीतों की प्रस्तुति देने के पहले उत्साद रोजे खान ने बताया कि कल्याणी नाइट लेकर वे 11 वीं बार जमशेदपुर आये हैं. इस बात को उन्होंने राजस्थान की बोली में व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यहां संगीत के अच्छे कद्रदान मिलते हैं. इसलिए जब भी यहां से आमंत्रण आता है, बिना कुछ सोचे-समझे चला आता हूं. राजस्थानी पकवान: दाल-बाटी-चूरमा के संग मिस्सी रोटी का लजीज जायका ठिठुरती ठंड हो और उस पर राजस्थान पारंपरिक पकवान दाल-बाटी-चूरमा, मिस्सी रोटी के संग सांगरी की सब्जी, मिठी मटर मलाई, दाल की कचौड़ी, मिर्च पकौड़ा अौर भी बहुत कुछ कल्याणी नाइट की शान रही. वहीं गेम स्टॉल्स ने बच्चों को खूब रिझाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें