जनवरी में होगा जीण माता का वार्षिकोत्सव, फोटो जीण माता नाम से फ्लैग ::: मार्च में गर्मी के कारण जनवरी में हो रहा है आयोजनजमशेदपुर. जीण माता का वार्षिक महोत्सव इस वर्ष मार्च की बजाय जनवरी माह में ही होगा. उक्त निर्णय श्री जीण माता परिवार के पदाधिकारियों की साकची कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया. संस्था के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष मार्च में आयोजित होने वाले वार्षिक महोत्सव में गर्मी के कारण होने वाली परेशानी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. श्री अग्रवाल ने बताया कि जीण माता परिवार, जमशेदपुर की ओर से इस वर्ष दशम वार्षिक महोत्सव आगामी 11 एवं 12 जनवरी को साकची अग्रसेन भवन के सामने धालभूम क्लब में मनाया जायेगा. इसके तहत 11 जनवरी को साकची शिव मंदिर से निशान यात्रा निकलेगी, जो गोलमुरी शिव मंदिर स्थित मां जीण भवानी के मंदिर पहुंच कर संपन्न होगी. 12 को सुबह 10 बजे से जीण मंगल पाठ एवं संध्या समय भजन कार्यक्रम होगा. इसके लिए राजस्थान जीण धाम के पुजारी आनंद पराशर एवं सिलिगुड़ी के ललित पारिख को आमंत्रित किया जा रहा है. बैठक में श्री अग्रवाल के साथ महावीर मूनका, शंभु खन्ना, विनोद खन्ना, नटवर लाल सिंघानिया, संजय अग्रवाल, राजकुमार रिंगसिया, सुनील देबुका, प्रमोद खन्ना आदि शामिल थे.
Advertisement
जनवरी में होगा जीण माता का वार्षिकोत्सव, फोटो जीण माता नाम से
जनवरी में होगा जीण माता का वार्षिकोत्सव, फोटो जीण माता नाम से फ्लैग ::: मार्च में गर्मी के कारण जनवरी में हो रहा है आयोजनजमशेदपुर. जीण माता का वार्षिक महोत्सव इस वर्ष मार्च की बजाय जनवरी माह में ही होगा. उक्त निर्णय श्री जीण माता परिवार के पदाधिकारियों की साकची कार्यालय में आयोजित बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement