ग्रेजुएट कॉलेज : वोलेंटियर्स ने महिलाओं को सिखाये स्वरोजगार के गुरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरद ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन की तीनों एनएसएस इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विशेष शिविर के तहत वोलेंटियर्स (छात्राएं) ने महिलाओं को स्वरोजगार के गुर सिखाया. वोलेंटियर्स ने उन्हें मेहंदी रचाना, मिट्टी के बर्तन पर चित्रकारी, सिलाई कढ़ाई, कागज के खिलौने, राखी व कूड़ादान बनाना सिखाया. इससे पूर्व प्रार्थना व योगाभ्यास के साथ शिविर की शुरुआत हुई. कॉलेज की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सविता मिश्र, डॉ अर्चना सिन्हा व प्रो भारती कुमारी के मार्गदर्शन में शिविर का संचालन किया जा रहा है. इसमें वार्ड पार्षद शशि देवी, सहायिका ललिता महतो व गणेश प्रजापति ने वोलेंटियर्स को सहयोग किया.करीम सिटी : वोलेंटियर्स ने चलाया सफाई अभियान (फोटो : केसीसी-1, 2 व 3)जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज की एनएसएस इकाई का विशेष शिविर शनिवार को कपाली बस्ती में आरंभ हुआ. इसमें कॉलेज के 50 वोलेंटियर (छात्र-छात्राएं) भाग ले रहे हैं. पहले दिन वोलेंटियर्स ने सर्वे कर गांव की समस्याओं की जानकारी एकत्र की. इसके बाद स्थानीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान चलाया. कॉलेज के डॉ मोहम्मद रेयाज, प्रो यहिया इब्राहिम व प्रो अहमद बद्र ने वोलेंटियर्स को सर्वेक्षण कार्य में सहयोग किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकरिया ने वोलेंटियर्स के कार्य की सराहना की. कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो एसके अनवर अली व सैयद साजिद परवेज के मार्गदर्शन में शिविर का संचालन किया जा रहा है.जेकेएस कॉलेज : कपाली व तामोलिया में चलाया जागरूकता अभियानजमशेदपुर : जेकेएस कॉलेज एनएसएस का विशेष शिविर शनिवार को आरंभ हुआ. रांची विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग के पूर्व संकायाध्यक्ष डॉ बी प्रसाद ने शिविर की विधिवत शुरुआत की. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ एपी सिंह, प्रो एमडी दास, एके पांडेय, मुकेश कुमार शर्मा, शंकर रजक, बी भगत, जीवन बहादुर थापा समेत कॉलेज के अन्य लोग उपस्थित थे. शिविर में अनीशा परवीन, फातमा खातून, शाहीना परवनी, रोशन परवीन, अंसारी जिसान, शमशेर खान, कुणाल कुमार सिंह, अनमोल दीप, मो आरिफ, ताहिरा खातून, नगमा परवीन, निकहत परवनी, शबनम सबा, शाबीना परवीन, अमित कुमार समेत अन्य वोलेंटियर शामिल हो रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्रेजुएट कॉलेज : वोलेंटियर्स ने महिलाओं को सिखाये स्वरोजगार के गुर
ग्रेजुएट कॉलेज : वोलेंटियर्स ने महिलाओं को सिखाये स्वरोजगार के गुरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरद ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन की तीनों एनएसएस इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विशेष शिविर के तहत वोलेंटियर्स (छात्राएं) ने महिलाओं को स्वरोजगार के गुर सिखाया. वोलेंटियर्स ने उन्हें मेहंदी रचाना, मिट्टी के बर्तन पर चित्रकारी, सिलाई कढ़ाई, कागज के खिलौने, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement