सालखन का सच सामने लायेंगे : देश परगनाफ्लैग : संताल समाज को उधेड़बुन में लाकर खड़ा कर दिए जमशेदपुर. सालखन मुर्मू के नेतृत्व में आदिवासी सेंगेल अभियान ने पुरुलिया के वैद्यनाथ हांसदा को दिशोम परगना घोषित कर दिया है. बिहार, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल एवं झारखंड में भी पोनोत परगना बना दिये गये हैं. माझी परगना महाल के देश परगना बैजू मुर्मू इससे नाराज हैं. उन्होंने कहा कि सालखन मुर्मू ने संताल समाज को उधेड़बुन में लाकर खड़ा कर दिया है. वे न पहले सफल हुए थे, न आगे होंगे. सालखन भले ही अपने मन से किसी को कोई पद दे दें, पर इससे कुछ हासिल नहीं होगा. हम सालखन मुर्मू का सच सामने लाएंगे. बैजू मुर्मू ने विशेष बातचीत में कहा कि अब सालखन सामाजिक रूप से बहिष्कृत हो चुके हैं. किसी ग्रामसभा में उन्हें कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. साथ देने वाले नहीं माने तो कार्रवाई होगी बैजू मुर्मू ने कहा कि गिने-चुने लोग ही सालखन मुर्मू का साथ दे रहे हैं. व्यावहारिक तौर पर वे भी समाज से बहिष्कृत हैं. औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. हम लोग उन्हें समझाएंगे. ग्रामसभा में विचार-विमर्श किया जाएगा. समझाने पर भी नहीं मानेंगे तो कार्रवाई करनी होगी. ओड़िशा के पैतृक गांव में जायेंगे प्रतिनिधि बैजू मुर्मू ने कहा कि सालखन मुर्मू ओड़िशा से राजनीति करने के लिए झारखंड आये हैं. ओड़िशा में उनके पैतृक गांव में माझी परगना महाल के प्रतिनिधियों को भेजा जायेगा. ओड़िशा के पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के प्रतिनिधियों से को सालखन द्वारा किये जा रहे समाज विरोधी कार्यों की जानकारी दी जायेगी.
Advertisement
सालखन का सच सामने लायेंगे : देश परगना
सालखन का सच सामने लायेंगे : देश परगनाफ्लैग : संताल समाज को उधेड़बुन में लाकर खड़ा कर दिए जमशेदपुर. सालखन मुर्मू के नेतृत्व में आदिवासी सेंगेल अभियान ने पुरुलिया के वैद्यनाथ हांसदा को दिशोम परगना घोषित कर दिया है. बिहार, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल एवं झारखंड में भी पोनोत परगना बना दिये गये हैं. माझी परगना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement