परसुडीह : दामाद को अगवा कर पीटा, छिनतईसंवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह खासमहल बस्ती निवासी पूनम मिश्रा ने अपने बेटे के ससुर मोहन झा और साला विकास झा पर मारपीट करने, पॉकेट से पैसा निकालने का केस दर्ज कराया है. घटना 23 दिसंबर को खासमहल चौक के पास की है. बताया जाता है कि पूनम मिश्रा का बेटा अनीस मिश्रा कंपनी का पैसा लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान माेहन झा और विकास झा आये और अनीस को खासमहल से उठा कर अपने घर नया बाजार ले गये. वहां दोनों ने उसके साथ मारपीट कर जेब से छह हजार रुपये निकाल लिये. इसकी जानकारी मिलने पर पूनम मिश्रा अपने पति के साथ मोहन झा के घर गयी. वहां पर उन लोगों ने पूनम मिश्रा के साथ भी मारपीट की. वहीं उनका सोने की कानबाली छीन ली. ————————————-सीतारामडेरा : बस से लैपटॉप चोरी जमशेदपुर. हिलव्यू कॉलोनी निवासी विकास कुमार ने सीतारामडेरा थाना में राजेंद्र पांडेय के खिलाफ बैग और लैपटॉप की चोरी का मामला दर्ज कराया है. घटना मानगो बस स्टैंड की नटराज बस की है. बताया जाता है कि विकास कुमार नटराज बस से रांची जा रहा था. बस में सामान रखवाने के बाद पानी बोतल के लिए बस से नीचे उतरा. उसके बाद बस पर चढ़े, तो वहां से बैग गायब था. ————————बिष्टुपुर : चोरी के ईंट के साथ पकड़ायाजमशेदपुर. डाला टेंपो में चोरी के ईंट के साथ नवसाद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं डाला टेंपो और सीमेंट का बनाया हुआ 100 ईंट जब्त किया गया है. इस संबंध में बिष्टुपुर के एएसआइ अशोक कुमार ने चोरी के सामान के साथ पकड़े जाने का केस दर्ज किया है. नवसाद जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने टेंपो और ईंट जब्त कर लिया है. —————————–
BREAKING NEWS
Advertisement
परसुडीह : दामाद को अगवा कर पीटा, छिनतई
परसुडीह : दामाद को अगवा कर पीटा, छिनतईसंवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह खासमहल बस्ती निवासी पूनम मिश्रा ने अपने बेटे के ससुर मोहन झा और साला विकास झा पर मारपीट करने, पॉकेट से पैसा निकालने का केस दर्ज कराया है. घटना 23 दिसंबर को खासमहल चौक के पास की है. बताया जाता है कि पूनम मिश्रा का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement